अंगुल, 1 जुलाई: एक चौंकाने वाली घटना में एक 35 वर्षीय व्यक्ति ने सोमवार रात ओडिशा (Odisha) के अंगुल (Angul) जिले में एक महिला डॉक्टर के साथ उनके घर पर कथित तौर पर बलात्कार किया. डॉक्टर छिंदीपाड़ा (Chhendipada) सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Community Health Centre) (सीएचसी) में तैनात थीं. आरोपी एक ढाबा मालिक का बेटा है और उसने फूड पार्सल पहुंचाने के दौरान डॉक्टर के साथ कथित तौर पर बलात्कार किया. उसकी पहचान सुकांत बेहरा के रूप में हुई है. आरोपी को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है. 32 वर्षीय डॉक्टर अपने भाई के साथ आवंटित क्वार्टर में रह रही थी. घटना के वक्त वह अपने आवास पर अकेली थी. इस मामले में डॉक्टर ने छिंदीपाड़ा थाने में शिकायत दर्ज कराई है. प्राथमिकी के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. घटना सोमवार रात 11 बजे की है. यह भी पढ़ें: Uttar Pradesh: महिला से बलात्कार के आरोप में यूपी पुलिसकर्मी गिरफ्तार
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, रेप पीड़िता के भाई ने उसके लिए खाना ऑर्डर किया था. आरोपी डॉक्टर के घर पहुंचा तो उसे अकेला पाया. इसके बाद बेहरा ने कथित तौर पर जबरन घर में घुसकर उसके साथ दुष्कर्म किया. यहां तक कि किसी को बताने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी भी दी. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. डॉक्टर को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है. मेडिकल जांच रिपोर्ट का अभी इंतजार है.













QuickLY