Odisha: बीमा पॉलिसी के नाम पर ठगी, जालसाजों ने शख्स के अकाउंट से उड़ाए 75 लाख रुपये
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo: Pixabay)

कोरापुट, 20 दिसंबर: ओडिशा (Odisha) के कोरापुट (Koraput) जिले में साइबर जालसाजों ने एक व्यक्ति से करीब 75 लाख रुपये की ठगी की घटना को अंजाम दिया है. जालसाज ने पीड़ित व्यक्ति को अपनी बीमा पॉलिसियों पर अच्छे रिटर्न का लालच दिया था. यह धोखाधड़ी 2021 में फरवरी से अक्टूबर के बीच हुई थी. पीड़ित की पहचान सुशांत कुमार बेहरा के रूप में हुई है. सुशांत सुनाबेद के एचएएल टाउनशिप के रहने वाले हैं. Odisha: मुख्यमंत्री पटनायक ने कटक, खुर्दा जिलों में स्मार्ट हेल्थ कार्ड वितरण की शुरुआत की.

The Pioneer की रिर्पोट के मुताबिक इस फ्रॉड के मामले में कटक क्राइम ब्रांच के साइबर सेल ने शिकायत दर्ज की थी. सुशांत कुमार बेहरा ने भारी रिटर्न के लालच के चक्कर में 2018 में कथित तौर पर सात बीमा पॉलिसी ली, जो लाखों रुपये की थी. यह बीमा पॉलिसी ऑनलाइन ली गई थी. बीमा पॉलिसी लेने के 1 महीने बाद भी जब बेहरे को बोनस नहीं मिला तो, उसने 2019 में शिकायत दर्ज कराई.

इसी साल फरवरी में बेहरा को एक महिला का फोन आया जिसने खुद को बीमा लोकपाल अधिकारी बताया. महिला ने पीड़ित सुशांत से पंजीकरण शुल्क के नाम पर 1 लाख रुपये मांगे. उसने सुशांत से एक खास बैंक अकाउंट नंबर पर पैसे जमा करने की बात कही.

रिपोर्ट के मुताबिक दो लोगों ने पीड़ित को फोन किया और खुद को भारतीय रिर्जव बैंक का अधिकारी बताया. दोनों ने पीड़ित बेहरा को महिला द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करने को कहा. इसके बाद उन्होंने बेहरा को दोबारा फोन किया और अपनी बीमा राशि बताते हुए कहा कि आपको भुगतान के रूप में 1.5 करोड़ रुपये मिलेंगे.

महिला ने कथित तौर पर बहेरा से आयकर, जीएटी और अन्य प्रकार के बहाने बनाकर और पैसों की मांग की. महिला द्वारा बताए गए खाता नंबरों पर पीड़ित ने कुल 75.58 लाख रुपये जमा किए. इतनी बड़ी रकम हाथ से जाने के बाद पीड़ित को एहसास हुआ की वह ऑनलाइन ठगी का शिकार हो चुका है, जिसके आद उसने थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.