भारत के कई राज्यों में भारी बारिश के कारण आम जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है. लगाता हो रही बारिश के कारण नदियों का पानी उफान पर है. सड़के डूबी हुई और खेत खलिहान जलमग्न नजर आ रहे हैं. अन्य राज्यों की तरह तेज बारिश का असर ओडिशा (Odisha) पर भी पड़ा है. जहां कई नदियों का जलस्तर बढ़ गया है. जिसमें भद्रक (Bhadrak) जिले में वैतरणी (Baitarani River) नदी का पानी लगातार बढ़ रहा है. जिसके कारण कई जिलों के गांव में पानी भर गया है. लोगों की मदद के लिए रेस्क्यू का काम किया जा रहा है. वहीं, गुरुवार को नयागढ़ में एक किसान और उसके दो बैल महानदी नदी में गिर गए थे लेकिन उन्हें बचा लिया गया.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे कुछ बचावकर्मी एक नाव में सवार होकर बीच नदी से लौट रहे हैं. इस दौरान नाव पर कुछ लोग सवार हैं. लेकिन पानी के अंदर उनके साथ दो बेजुबान बैल भी हैं. जिन्हें रेस्क्यू टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद किनारे तक लेकर आ गए. न्यूज एजेंसी एएनआई ने इस रेस्क्यू ऑपरेशन का एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे किसान और उसके दो बैलों को बचाया.
रेस्क्यू ऑपरेशन का देखें वीडियो:-
#WATCH A farmer and his two bullocks fell into the Mahanadi river today in Nayagarh, Odisha, and were rescued. pic.twitter.com/M7BE1vWzHa
— ANI (@ANI) August 27, 2020
गौरतलब हो कि मौसम विभाग ने गुरुवार को अलर्ट जारी कर कहा था कि पूर्वी, उत्तरी और मध्य भारत में अगले पांच दिन के दौरान जोरदार बारिश हो सकते हैं. जिसमें ओडिशा और छत्तीसगढ़ के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है. ओडिशा के सुंदरगढ़, देवगढ़, अंगुल, क्योंझर, ढेंकनाल, मयूरभंज और संबलपुर, सुनपुर, झारसुगुड़ा, बरगढ़, बौध, बोलनगीर, कालाहांडी के लिए रेड अलर्ट जारी किया है.