चक्रवाती तूफान फानी: ओडिशा में पीड़ितों की मदद को पहुंचा नारायण सेवा संस्थान

वंदना अग्रवाल ओडिशा पहुंची राहत टीम की प्रभारी भी हैं। उनकी देखरेख में राहत टीम अगले एक सप्ताह तक तूफान प्रभावित इलाकों में जरूरत मंद लोगों के बीच भोजन का वितरण करेगी।

चक्रवाती तूफान फानी: ओडिशा में पीड़ितों की मदद को पहुंचा नारायण सेवा संस्थान
फानी ने बरपाया कहर (Photo Credits-PTI)

उदयपुर. ओडिशा में फानी चक्रवाती तूफान के कारण सैकड़ों लोग मारे गए और हजारों बेघर हो गए। ऐसे समय में जब इस राज्य को इस आपदा से उबरने के लिए बाहरी मदद की जरूरत है, नारायण सेवा संस्थान पहल करते हुए हजारों परिवार वालों को भोजन बांट रहा है। नारायण सेवा संस्थान की राहत टीम ने पिछले दो दिन में कुसपुर, बीजापुर और जगन्नाथपुरी में तूफान प्रभावित करीब 1500 परिवारों के बीच भोजन के पैकेटों का वितरण किया है। इस सेवा कार्य का नेतृत्व संस्थान की निदेशक वंदना अग्रवाल कर रही हैं।

वंदना अग्रवाल ओडिशा पहुंची राहत टीम की प्रभारी भी हैं। उनकी देखरेख में राहत टीम अगले एक सप्ताह तक तूफान प्रभावित इलाकों में जरूरत मंद लोगों के बीच भोजन का वितरण करेगी। यह भी पढ़े-चक्रवाती तूफान फानी: 12 मई को पुरी से रेलवे सामान्य रेल सेवा बहाल करेगा, 3 महीने में दुरुस्त होगा स्टेशन

वंदना अग्रवाल ने बताया कि हालात के सामान्य होने में अभी वक्त लगेगा। उन्होंने कहा, "संस्थान की टीम जिन क्षेत्रों में भोजन के पैकेट बांट रही है, वे इलाके भीषण गर्मी के बीच बिजली-पानी के संकट से जूझ रहे हैं। राज्य सरकार के दल रात-दिन राहत कार्यों में जुटे हुए हैं।"

वंदना ने बताया कि नारायण सेवा संस्थान की ओर से 5 हजार से अधिक परिवारों को भोजन के पैकेट्स दिए जाएंगे। इन पैकेट्स में पोहा, बिस्किट, गुड़ और वेफर्स आदि हैं। नारायण सेवा की टीम तूफान पीड़ित क्षेत्रों में सप्ताह भर सेवा कार्य करेगी।

Share Now

संबंधित खबरें

Kal Ka Mausam, 12 May 2025: देश के कई हिस्सों में लू, आंधी-बारिश और भारी बर्फबारी का अलर्ट; जानें कैसा रहेगा आपके शहर में कल का मौसम?

Aaj Ka Mausam, 09 May 2025: दिल्ली-NCR में राहत भरी बारिश, उत्तर भारत के कई राज्यों में अलर्ट जारी; जानें कैसा रहेगा आपके शहर में आज का मौसम

Aaj Ka Mausam, 06 May 2025: कहीं भारी बारिश, तो कहीं तूफान का अलर्ट; जानें आपके शहर में कैसा रहेगा आज का मौसम?

Bihar Rain And Weather Update: बिहार में बारिश और आंधी शुरू, वज्रपात का भी खतरा, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

\