भुवनेश्वर: कांग्रेस पार्टी आज पूरे देश में प्रतिष्ठा दिवस मना रही थी. प्रतिष्ठा दिवस को लेकर ही ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में सीबीआइ दफ्तर (CBI Office) के बाहर एक कायर्क्रम का आयोजन पार्टी की तरफ से किया गया था. इस आयोजन में राज्य के कई छोड़े बड़े नेता शामिल होकर भाषण दे रहे थे. कार्यक्रम में पार्टी के वरिष्ठ विधायक नरसिंह मिश्र (MLA Narasingha Mishra) भी पहुंचे थे. स्टेज पर उन्होंने भाषण देना शुरू किया लेकिन उनका भाषण खत्म होते-होते उनके सीने में दर्द उठने लगा. जिसके बाद वे स्टेज पर ही बेहोश हो गए.
कांग्रेस विधायक मिश्र के स्टेज पर अचानक से बेहोश होने पर लोगों के बीच कुछ समय के लिए अफरा- तफरी का माहौल पैदा हो गई. जिसके बाद उन्हें तुरंत बाद भुवनेश्वर एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर उनका इलाज चल रहा है. फिलहाल उनकी तबियत अब पहले से ठीक बतायी जा रही है. वे लोगों से बातचीत भी कर रहे हैं. लेकिन अभी भी उन्हें डॉक्टरों के निगरानी में रखने की जरूरत हैं. यह भी पढ़े: केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी मंच पर हुए बेहोश, उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया
वहीं कांग्रेस विधायक मिश्र की तबियत अचानक से बिगड़ने पर राज्य के प्रदेश अध्यक्ष निरंजन पटनायक ने मीडिया के बातचीत में कहा कि विधायक मिश्र को हाई ब्लड प्रेशर की शिकायतहै. आज भाषण के दौरान उनके सीने में दर्ज होने के बाद उनकी तबियत खराब हो गई. अस्पताल में उन्हें भर्ती करवाया गया हैं जहां उनकी तबियत पहले से ठीक हैं. किसी को घबराने की जरूरत नहीं हैं.