ओडिशा: प्याज पर महंगाई की मार, बढ़ी कीमत का विरोध जताने के लिए कांग्रेस ने 40 रुपए प्रति किलो में बेचा

प्याज पर छाई महंगाई का विरोध जताने के किए ओडिशा में कांग्रेस ने सस्ते दाम पर प्याज बेचा. सोमवार को ओडिशा कांग्रेस ने सब्जियों की बढ़ती कीमत के विरोध में पार्टी मुख्यालय में सोमवार को 40 रुपए प्रति किलोग्राम के हिसाब से प्याज बेचा जो राज्य में इस समय 100 रुपये किलो बिक रहा है.

प्याज (Photo Credits: Twitter)

भुवनेश्वर: प्याज (Onion) के लगातार आसमान छूते दामों ने आम लोगों की आंखों में आंसू ला दिए हैं. प्याज की बढ़ी कीमतों (Onion Price Rise) के कारण आम लोगों के भोजन से प्याज जैसे गायब सा होने लगा है. प्याज पर छाई महंगाई का विरोध जताने के किए ओडिशा (Odisha) में कांग्रेस (Congress) ने सस्ते दाम पर प्याज बेचा. सोमवार को ओडिशा कांग्रेस (Odisha Congress) ने सब्जियों की बढ़ती कीमत के विरोध में पार्टी मुख्यालय में सोमवार को 40 रुपए प्रति किलोग्राम के हिसाब से प्याज बेचा जो राज्य में इस समय 100 रुपये किलो बिक रहा है.

हालांकि, किसी भी व्यक्ति को कांग्रेस की भुवनेश्वर जिला इकाई द्वारा खोले गए काउंटर से 250 ग्राम से अधिक प्याज नहीं दिया गया. पार्टी के जिला अध्यक्ष मानस चौधरी ने कहा कि बीजेपी नीत केंद्र सरकार और ओडिशा की बीजद सरकार लोगों के हितों की रक्षा करने में विफल रही हैं. यह भी पढ़ें: मंहगाई की मार: मोदी सरकार का बड़ा फैसला, राज्यों से कहा- प्याज की जमाखोरी करने वालों के खिलाफ करें सख्त कार्रवाई 

कांग्रेस के प्रदेश प्रमुख निरंजन पटनायक ने कहा कि देश को एक ऐसी सरकार चला रही है जो केवल वायदे करना जानती है, लेकिन उन्हें पूरा करने में विफल रहती है. वहीं, खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता कल्याण मामलों के मंत्री आर पी स्वेन ने दावा किया कि राज्य सरकार ने 200 से अधिक उचित मूल्य की दुकान खोली हैं जहां प्याज कम कीमत पर बेचा जा रहा है.

Share Now

\