सभी को पता है कि चलती ट्रेन के पर चढ़ना खतरनाक होता है. लेकिन उसके बाद भी लोग गलतियां कर बैठते हैं. जिसका परिणाम बेहद खौफनाक होता है. बहुत कम ही लोग होते हैं जो इस तरह के हादसों में बच जाएं. एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है. जिसे देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि जल्दबाजी बेहद घातक हो सकता है. मामला ओडिशा के झारसुगुड़ा रेलवे स्टेशन का है. जहां पर चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश में एक यात्री फिसलकर ट्रेन और प्लैटफॉर्म के बीच के गैप में गिर गया. घटना का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोगों के लिए एक सबक है.
झारसुगुड़ा स्टेशन से समलेश्वरी एक्सप्रेस जब प्लेटफोर्म से अपने गंतव्य के लिए रवाना हुई तो उसके पकड़ने के लिए एक यात्री दौड़ा. इसी दरम्यान ट्रेन तेज हुई और शख्स का संतुलन बिगड़ गया. जिसके बाद घसीटते प्लेटफोर्म और ट्रेन के बीच बने गैप के अंदर चला गया. जिसके बाद आसपास में खड़े लोगों ने उसे बचाने के लिए चिल्लाना और ट्रेन की इमरजेंसी ब्रेक को खींच दिया.
यह भी पढ़ें:- गुजरात के सड़क पर सनक उठा सांड, साइकिल सवार को उठाकर पटका: देखें VIDEO
ट्रेन के रुकने के बाद मौके पर पहुंचे आरपीएफ के जवानों ने शख्स को बाहर निकाला और उसे आस्पताल लेकर गए. जहां पर इलाज चल रहा है. इस दुर्घटना में इस शख्स की जान तो बच गई लेकिन वो गंभीर रूप से घायल हो गया.
#WATCH: A man survives after he fell on the tracks through the gap between the platform and the train at the Jharsuguda railway station while trying to board a moving train. (18-06) #Odisha pic.twitter.com/sz9wIYDN0z
— ANI (@ANI) June 20, 2019
नोट:- चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कभी न करें, क्योंकि कई बार ऐसी कोशिश मौत की वजह बन जाती है. ट्रेन तो दुबारा मिलेगी - लेकिन जिंदगी नहीं