Nuh DSP Murder Case: हरियाणा के नूंह में डीएसपी सुरेंद्र सिंह (DSP Surendra Singh) हत्या मामले में पुलिस ने अब तक दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था. वहीं पुलिस ने तीसरे आरोपी को भी गिरफ्तार किया हैं. हरियाणा पुलिस (Haryana Police) के अनुसार तीसरे आरोपी का नाम जाबिद उर्फ बिल्ला है. जिसे नूंह पुलिस ने बीबीपुर गांव से गिरफ्तार किया है. कोर्ट में पेश करने के बाद उसे 2 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा दिया है.
Nuh DSP murder | Third accused Jabid alias Billa has been arrested by Nuh police from Bibipur village. The Court sent him to 2-day police remand: Haryana Police pic.twitter.com/i4xGFj2FaZ
— ANI (@ANI) July 22, 2022