लालकृष्ण आडवाणी की सुरक्षा में तैनात NSG कमांडो समेत 2 की दुर्घटना में मौत, सदमे में परिवार
मृतक एनएसजी कमांडो पोरेस बिरूली (Photo Credits: Facebook)

रांची: बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी (Lal Krishna Advani) की सुरक्षा में तैनात एक एनएसजी (NSG) कमांडो की सड़क हादसे में मौत हो गई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, झारखंड के चाईबासा रेल ओवरब्रिज के पास कमांडो पोरेस बिरूली (Pores Biruli) की मोटरसाइकिल को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी. जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. इस हादसे में उनके साथ मोटरसाइकिल पर बैठे एक अन्य व्यक्ति की भी जान गई है. कमांडो बल एनएसजी में कोरोना वायरस से पहली मौत, संक्रमित अधिकारी का निधन

पुलिस सूत्रों ने बताया कि पोरेस बिरूली और उनके मामा के बेटे राजा तियू की गुरुवार रात एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. एनएसजी के जवान पोरेस बिरूली गुरुवार शाम को ही 3 दिन की छुट्टी पर घर पहुंचे थे. घर में कुछ देर रहने के बाद अपने मामा के बेटे राजा तियू के साथ मोटरसाइकिल पर घूमने के लिए शहर में निकले थे.

उन्होंने बताया कि रात में करीब 10 बजे घर लौटते समय चाईबासा और टाटा मुख्य मार्ग पर बने ओवरब्रिज पर किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे दोनों मोटरसाइकिल सवारों की घटनास्थल पर मौत हो गई. बिरूली झीकपानी के सोनापोसी गांव के रहने वाले थे. शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद उनका शव परिजनों को सौंप दिया गया.

घरवालों को इस दर्दनाक हादसे की जानकारी अगले दिन सुबह मिली. जिसके बाद एनएसजी कमांडो की पत्नी और परिवार के अन्य सदस्य अस्पताल दौड़े. पोरेस की दो बेटियां हैं. एक बेटी की उम्र सात और दूसरी बेटी की उम्र 4 साल बताई जा रही है. इस सड़क हादसे से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है. (एजेंसी इनपुट के साथ)