‘कारवां' पत्रिका और कांग्रेस नेता जयराम रमेश के खिलाफ अदालत पहुंचे अजीत डोभाल के बेटे, मानहानि का मामला किया दर्ज
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल (Photo Credit-PTI)

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल (Ajit Doval) के बेटे विवेक डोभाल ने सोमवार को 'कारवां मैगजीन' (Caravan) के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज किया है. उन्होंने मैगजीन के एडिटर-इन-चीफ और कांग्रेस नेता जयराम रमेश (Jairam Ramesh) और रिपोर्टर कौशल श्रॉफ के खिलाफ केस दर्ज किया है. दरअसल अंग्रेजी मैगजीन कारवां ने एक रिपोर्ट में खुलासा किया था कि नोटबंदी के ठीक बाद विवेक डोभाल ने टैक्स हैवन- केमैन आईलैंड में हेज फंड कंपनी का पंजीकरण कराया. इसके बाद केमैन आईलैंड के भारत आने वाले निवेश में जबरदस्त उछाल देखा गया.

इसमें कहा गया है कि नोटबंदी के ठीक 13 दिन बाद कैमन आइलैंड में 'जीएनवाई एशिया' नाम की कंपनी ने एक फंड खोला, जिसके तीन डायरेक्टर्स में से एक विवेक हैं, जबकि दूसरा डायरेक्टर डॉन डब्ल्यू.ई. बैंक्स नामक कंपनी है.

इस कंपनी का नाम पैराडाइज पेपर्स और पनामा पेपर्स में दर्ज है. कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने इसी रिपोर्ट का हवाला देते हुए विवेक डोभाल के व्यवसाय को डी-कंपनी की संज्ञा दे दी थी. जयराम रमेश ने आरबीआई से मांग की थी कि उसे अप्रैल, 2017 से मार्च, 2018 के बीच केमन आईलैंड से आए 8300 करोड़ रुपये की एफडीआई का पूरा ब्यौरा सार्वजनिक करना चाहिए और इसकी पूरी जांच भी करनी चाहिए.