जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) से अनुच्छेद 370 (Article- 370) हटने के बाद राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल (NSA Ajit Doval) ने घाटी के मौजूदा शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस की. एनएसए डोभाल ने मीडिया से बातचीत में दावा किया, वह इस बात से पूरी तरह आश्वस्त हैं कि अधिकतर कश्मीरी अनुच्छेद 370 के हटने से खुश हैं. उन्होंने कहा अधिकांश कश्मीरी लोग अनुच्छेद 370 हटाने का समर्थन करते हैं क्योंकि वे बेहतर अवसर, भविष्य, आर्थिक प्रगति और रोजगार के अवसरों को देखते हैं लेकिन सिर्फ कुछ शरारती तत्व ही इसका विरोध कर रहे हैं. एनएसए अजित डोभाल ने बताया कि जम्मू-कश्मीर में हालात तेजी से सामान्य हो रहे हैं. राज्य के भौगोलिक क्षेत्र के 92.5 फीसदी हिस्से से पाबंदियां हटा ली गई हैं. जम्मू-कश्मीर के 199 पुलिस थाना क्षेत्रों में से केवल 10 में ही पाबंदियां लागू हैं. राज्य में 100 फीसदी लैंड लाइन सेवाएं बहाल कर दी गई हैं.
एनएसए डोभाल ने कहा सेना के अत्याचारों का कोई सवाल नहीं उठता, जम्मू-कश्मीर पुलिस और केंद्रीय बल सार्वजनिक व्यवस्था संभाल रहे हैं. एनएसए डोभाल ने कहा भारतीय सेना वहां आतंकियों से लड़ने के लिए है. जम्मू-कश्मीर के 199 पुलिस स्टेशन एरिया में से केवल 10 में प्रतिबंधात्मक आदेश जारी हैं. अन्य पर कोई प्रतिबंध नहीं है. एनएसए ने कहा पाकिस्तान लगातार घाटी में हालात बिगाड़ने की कोशिश में लगा हुआ है.
यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: अलगाववादी नेता यासीन मलिक की बढ़ सकती है मुश्किलें, 3 दशक पुराने मामलों में चल सकता है मुकदमा.
घाटी में सामान्य हो रहे हालात-
National Security Advisor Ajit Doval: No question arises of Army atrocities,only state(J&K) Police and some central forces are handling public order. Indian army is there to fight terrorists https://t.co/54qVawOx0L
— ANI (@ANI) September 7, 2019
सिर्फ 10 थानों में प्रतिबंध लागू-
National Security Advisor Ajit Doval: Out of 199 police station areas in J&K only 10 have prohibitory orders in place, rest have no restrictions. 100 percent land line connections are operational in the state.
— ANI (@ANI) September 7, 2019
एनएसए ने बताया 230 पाकिस्तानी आतंकवादियों को पकड़ा गया है. उनमें से कुछ ने घुसपैठ की और कुछ गिरफ्तार हुए हैं. वहीं दूसरी तरफ उन्होंने कहा कि सीमा पर 20 किलोमीटर की दूरी पर पाकिस्तानी संचार टावर है. जहां से मैसेज भारत के सुनने के लिए लगाए गए हैं. एनएसए अजीत डोभाल ने कहा हम पाकिस्तानी आतंकवादियों से कश्मीरियों के जीवन की रक्षा के लिए हम प्रतिबद्ध हैं. भले ही हमें प्रतिबंध लगाना पड़े. पाकिस्तान के पास सिर्फ आतंक एकमात्र ऐसा साधन है जिससे वह अशांति फैला सकता है.
सीमा पार 230 पाक आतंकी घुसपैठ की फिराक में-
National Security Advisor Ajit Doval: Pakistan is trying to create trouble ,230 Pakistani terrorists were spotted, some of them have infiltrated, some arrested (file pic) https://t.co/ZdZ4GIe5B8 pic.twitter.com/G4bpKam9SO
— ANI (@ANI) September 7, 2019
अजीत डोभाल ने कहा किसी भी नेता पर देशद्रोह का आरोप नहीं लगा है. उन्हें सिर्फ तब तक हिरासत में रखा गया है. इन नेताओं को नजरबंद इसलिए किया गया है क्यों कि अगर किसी प्रकार की सभाएं इस समय घाटी में होती हैं तो आतंकी इसका फायदा उठा सकते हैं. इन्हें तब तक हिरासत में रखा गया है जब तक हालात पूरी तरह ठीक नहीं हो जाते, और हालात जल्द ही ठीक होंगे.