NSA अजीत डोभाल बोले- अधिकतर कश्मीरी अनुच्छेद 370 पर हुए फैसले के साथ, घाटी में सामान्य हो रहे हालात, पाकिस्तान कर रहा अशांति फैलाने की कोशिश
NSA अजीत डोभाल (Photo Credit- PTI)

जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) से अनुच्छेद 370 (Article- 370) हटने के बाद राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल (NSA Ajit Doval) ने घाटी के मौजूदा शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस की. एनएसए डोभाल ने मीडिया से बातचीत में दावा किया, वह इस बात से पूरी तरह आश्वस्त हैं कि अधिकतर कश्मीरी अनुच्छेद 370 के हटने से खुश हैं. उन्होंने कहा अधिकांश कश्मीरी लोग अनुच्छेद 370 हटाने का समर्थन करते हैं क्योंकि वे बेहतर अवसर, भविष्य, आर्थिक प्रगति और रोजगार के अवसरों को देखते हैं लेकिन सिर्फ कुछ शरारती तत्व ही इसका विरोध कर रहे हैं. एनएसए अजित डोभाल ने बताया कि जम्मू-कश्मीर में हालात तेजी से सामान्‍य हो रहे हैं. राज्‍य के भौगोलिक क्षेत्र के 92.5 फीसदी हिस्‍से से पाबंदियां हटा ली गई हैं. जम्‍मू-कश्‍मीर के 199 पुलिस थाना क्षेत्रों में से केवल 10 में ही पाबंदियां लागू हैं. राज्‍य में 100 फीसदी लैंड लाइन सेवाएं बहाल कर दी गई हैं.

एनएसए डोभाल ने कहा सेना के अत्याचारों का कोई सवाल नहीं उठता, जम्मू-कश्मीर पुलिस और केंद्रीय बल सार्वजनिक व्यवस्था संभाल रहे हैं. एनएसए डोभाल ने कहा भारतीय सेना वहां आतंकियों से लड़ने के लिए है. जम्मू-कश्मीर के 199 पुलिस स्टेशन एरिया में से केवल 10 में प्रतिबंधात्मक आदेश जारी हैं. अन्य पर कोई प्रतिबंध नहीं है. एनएसए ने कहा पाकिस्तान लगातार घाटी में हालात बिगाड़ने की कोशिश में लगा हुआ है.

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: अलगाववादी नेता यासीन मलिक की बढ़ सकती है मुश्किलें, 3 दशक पुराने मामलों में चल सकता है मुकदमा.

घाटी में सामान्य हो रहे हालात-

सिर्फ 10 थानों में प्रतिबंध लागू-

एनएसए ने बताया 230 पाकिस्तानी आतंकवादियों को पकड़ा गया है. उनमें से कुछ ने घुसपैठ की और कुछ गिरफ्तार हुए हैं. वहीं दूसरी तरफ उन्होंने कहा कि सीमा पर 20 किलोमीटर की दूरी पर पाकिस्तानी संचार टावर है. जहां से मैसेज भारत के सुनने के लिए लगाए गए हैं. एनएसए अजीत डोभाल ने कहा हम पाकिस्तानी आतंकवादियों से कश्मीरियों के जीवन की रक्षा के लिए हम प्रतिबद्ध हैं. भले ही हमें प्रतिबंध लगाना पड़े. पाकिस्तान के पास सिर्फ आतंक एकमात्र ऐसा साधन है जिससे वह अशांति फैला सकता है.

सीमा पार 230 पाक आतंकी घुसपैठ की फिराक में-

अजीत डोभाल ने कहा किसी भी नेता पर देशद्रोह का आरोप नहीं लगा है. उन्हें सिर्फ तब तक हिरासत में रखा गया है. इन नेताओं को नजरबंद इसलिए किया गया है क्यों कि अगर किसी प्रकार की सभाएं इस समय घाटी में होती हैं तो आतंकी इसका फायदा उठा सकते हैं. इन्हें तब तक हिरासत में रखा गया है जब तक हालात पूरी तरह ठीक नहीं हो जाते, और हालात जल्द ही ठीक होंगे.