पति ने अपने नाजायज संबंध की वजह से प्रेमिका के साथ मिलकर अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिए. ऑस्ट्रेलिया (Australia) से पंजाब (Punjab) आई एनआरआई (NRI) महिला रवनीत कौर 14 मार्च को अगवा कर ली गई थी. सोमवार 25 मार्च को भाखड़ा नहर से उसका शव बरामद हुआ है. मृत महिला प्रेगनेंट थी. बेटी के अगवा होने के बाद पारिवार वालों ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. बेटी की लाश मिलने के बाद पूछताछ में परिवार वालों ने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी ऑस्ट्रेलिया में पीआर थी. उसकी शादी चंडीगढ़ के जसप्रीत सिंह के साथ हुई थी. उसके पति का ऑस्ट्रेलिया में होटल का बिजनेस है. मृतिका के पति ने उसे 15 दिन पहले अपने परिवार से मिलने के लिए पंजाब भेजा था. 14 मार्च को उसे उसके पति का फोन आया, वो फोन पर बात करने घर से बाहर निकली. उसी दौरान किसी ने उसे किडनैप कर लिया था.
पूछताछ के बाद पुलिस को पता चला कि जसप्रीत सिंह ने अपनी प्रेमिका किरणजीत कौर के साथ मिलकर पत्नी की हत्या करवाई. इस हत्या में उनके साथ जसप्रीत की बहन और संदीप सिंह नाम के शख्स ने साथ दिया. इस हत्या की प्लानिंग ऑस्ट्रेलिया में ही कर ली गई थी. प्लान के मुताबिक जसप्रीत ने अपनी पत्नी को अपने रिश्तेदारों को लेने के लिए पंजाब भेजा और उसके पीछे अपनी प्रेमिका को भी पंजाब भेज दिया. मर्डर के बाद किरणजीत ऑस्ट्रेलिया लौट गई.
यह भी पढ़ें: पति ने की पत्नी की गला दबाकर हत्या, रात भर शव के साथ किया छेड़छाड़
पुलिस ने एनआरआई जसप्रीत सिंह, किरणजीत कौर, तरणजीत कौर और संदीप सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. जल्द ही दोनों एनआरआई को ऑस्ट्रेलिया से भारत लाया जाएगा.