Alert! Google Pay, PhonePe सहित अन्य UPI Apps से अगले कुछ दिनों तक इस समय न करें कोई पेमेंट, NPCI ने यूजर्स को दी वार्निंग

नई दिल्ली: अगर आप UPI से पेमेंट करते हैं, तो यह खबर आपके लिए है. नेशनल पेमेंट कार्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने लोगों के लिए यूपीआई पेमेंट को लेकर बड़ा अलर्ट जारी किया है. NPCI ने यूजर्स से कहा है कि कुछ दिनों तक वे रात 1 बजे से 3 बजे के बीच UPI पेमेंट करने से बचें. दरअसल यूपीआई प्लेटफॉर्म अगले कुछ दिनों के लिए अपग्रेडेशन प्रक्रिया से गुजरेंगे जिसके चलते यूजर्स को एक निश्चित समय के दौरान पेमेंट करने पर असुविधा का सामना करना पड़ सकता है.

NPCI ने अपने ट्वीट में लिखा, आपके पेमेंट अनुभव को ज्यादा सुरक्षित और बेहतर बनाने के लिए हम अपने UPI प्लेटफॉर्म को अपग्रेड कर रहे हैं. अगले कुछ दिनों तक UPI यूजर्स को रात 1 बजे से लेकर 3 बजे के बीच भुगतान करने में दिक्कत आ सकती है. इसलिए हम आप सभी से अपने पेमेंट की योजना बनाने की अपील करते हैं. ATM से पैसे निकालने के बाद तुरंत करना चाहिए ये काम, वर्ना हो सकते हैं ठगी के शिकार!

NPCI ने दी जानकारी:

NPCI ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि अपग्रेडेशन की यह प्रक्रिया कितने दिनों तक चलेगी. NPCI ने अपने ट्वीट में सिर्फ इतना कहा है कि 'अगले कुछ दिनों तक UPI यूजर्स रात 1 बजे से लेकर 3 बजे के बीच पेमेंट न करें. ऐसे करने पर यूजर्स को पेमेंट में दिक्कत आ सकती है.

अगर आप ही Google Pay, PhonePe, BHIM सहित अन्य UPI Apps से पेमेंट करते हैं तो रात 1 बजे से 3 बजे तक तब तक कोई पेमेंट/ट्रांजैक्शन न करें जब तक NPCI स्पष्ट न करे दे कि अपग्रेडेशन की प्रक्रिया समाप्त नहीं हो गई है.