Civil Flight Operations Resume: भारत और पाकिस्तान के बीच हाल ही में हुए सैन्य तनाव के चलते बंद किए गए 32 हवाईअड्डों को अब फिर से आम उड़ानों के लिए खोलने का फैसला लिया गया है. सरकारी सूत्रों के मुताबिक, इन हवाईअड्डों से नागरिक उड्डयन सेवाएं जल्द ही बहाल कर दी जाएंगी. इस संबंध में आधिकारिक घोषणा किसी भी वक्त की जा सकती है. गौरतलब है कि बीते सप्ताह भारत-पाक के बीच बढ़े सैन्य तनाव के बाद 9 मई से लेकर 15 मई तक देश के उत्तर और पश्चिम भारत के कई अहम हवाईअड्डों से सिविल फ्लाइट ऑपरेशन पूरी तरह रोक दिए गए थे.
इसमें श्रीनगर, अमृतसर, पठानकोट, लेह, जैसलमेर, भटिंडा और सिरसा जैसे रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण एयरपोर्ट शामिल थे.
सभी नागरिक हवाई अड्डों पर परिचालन फिर शुरू
Important Aviation Announcement #India
All Civil Airports shut earlier have resumed Ops.
Attention Flyers; reference notice issued for temporary closure of 32 Airports for civil Aircraft operations till 05:29 hrs of 15 May 2025. It is informed that these Airports are now… pic.twitter.com/DAOY2ZBrVM
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) May 12, 2025
एहतियातन बंद किया गए थे एयरपोर्ट
इन हवाईअड्डों को एहतियातन बंद किया गया था, ताकि किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटा जा सके और सुरक्षा में कोई चूक न हो. अब जब हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं और दोनों देशों के बीच तनाव में कमी देखी जा रही है, तब जाकर उड़ान संचालन दोबारा शुरू करने की अनुमति दी जा रही है. सिविल एविएशन अथॉरिटी ने एयरलाइंस को जरूरी दिशानिर्देश भेज दिए हैं, ताकि उड़ानों की बहाली सुचारु रूप से हो सके.
इसके साथ ही एयरपोर्ट स्टाफ और सुरक्षा एजेंसियों को भी अलर्ट मोड से सामान्य मोड में वापस लाया जा रहा है.
यात्रियों के लिए राहत की खबर
यह फैसला यात्रियों के लिए राहत की खबर लेकर आया है, खासकर उन लोगों के लिए जिन्हें अचानक अपनी यात्राएं रद्द करनी पड़ी थीं. अब उम्मीद की जा रही है कि आने वाले दिनों में उड़ानें पहले की तरह सामान्य रूप से चलेंगी.











QuickLY