Video: मुंबई-अहमदाबाद नेशनल हाईवे के गड्डों को बुझाने में एनएचएआई की लापरवाही के कारण आखिरकार वसई पुलिस को हाथों में फावड़े लेकर गड्डे बुझाने पड़ रहे है. सोशल मीडिया पर पुलिस का ये वीडियो अब जमकर वायरल हो रहा है. गड्डों के कारण वाहनचालकों के एक्सीडेंट बढ़ने के कारण और लोगों की जान को धोखा निर्माण होने के कारण पुलिस को ये पहल करनी पड़ी.
इसपर उपाय को लेकर वसई के पेल्हार पुलिस स्टेशन के सीनियर पुलिस निरीक्षक जितेंद्र वनकोटी और उनके सहयोगियों ने पेल्हार फाटे के पास के उन्होंने बकायदा पुलिस की वर्दी में ही गड्डे बुझाएं.
हाथों में हमेशा डंडे लेकर दिखाई देनेवाले पुलिस कर्मचारीयों के हाथों में फावड़े देखकर लोग भी चौंक गए. ये भी पढ़े :Chandrapur Video: तेज बारिश में उफनती नदी को ब्रिज से पार करते हुए बह गया 10 वर्ष का बच्चा, महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले की घटना
देखें वीडियो :
Why Maharashtra Police is being used to cover the mess created by Gujarat based contractor who created all the mess between Vasai to Fountain hotel on NH48.
Shame on Maharashtra Govt. Show some dignity.@mieknathshinde @Dev_Fadnavis @nitin_gadkari @NHAI_Official @drhemantsavara pic.twitter.com/FBSoUto8Sp
— Ajay Naik (@_MinimalistLife) July 21, 2024
कई लोग सोशल मीडिया पर पुलिस कर्मियों की तारीफ कर रहे है तो वही कई लोग एनएचएआई की लापरवाही पर नाराजगी भी जता रहे है. इस वीडियो को ट्विटर एक्स पर @_MinimalistLife के नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.