Video: हाथों में फावड़े लेकर सड़कों के गड्डे बुझा रहे है पुलिसकर्मी, मुंबई-अहमदबाद हाईवे की घटना, मुंबई के वसई पुलिस का वीडियो हुआ वायरल
Credit - ( Twitter-X )

Video: मुंबई-अहमदाबाद नेशनल हाईवे के गड्डों को बुझाने में एनएचएआई की लापरवाही के कारण आखिरकार वसई पुलिस को हाथों में फावड़े लेकर गड्डे बुझाने पड़ रहे है. सोशल मीडिया पर पुलिस का ये वीडियो अब जमकर वायरल हो रहा है. गड्डों के कारण वाहनचालकों के एक्सीडेंट बढ़ने के कारण और लोगों की जान को धोखा निर्माण होने के कारण पुलिस को ये पहल करनी पड़ी.

इसपर उपाय को लेकर वसई के पेल्हार पुलिस स्टेशन के सीनियर पुलिस निरीक्षक जितेंद्र वनकोटी और उनके सहयोगियों ने पेल्हार फाटे के पास के उन्होंने बकायदा पुलिस की वर्दी में ही गड्डे बुझाएं.

हाथों में हमेशा डंडे लेकर दिखाई देनेवाले पुलिस कर्मचारीयों के हाथों में फावड़े देखकर लोग भी चौंक गए. ये भी पढ़े :Chandrapur Video: तेज बारिश में उफनती नदी को ब्रिज से पार करते हुए बह गया 10 वर्ष का बच्चा, महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले की घटना

देखें वीडियो :

कई लोग सोशल मीडिया पर पुलिस कर्मियों की तारीफ कर रहे है तो वही कई लोग एनएचएआई की लापरवाही पर नाराजगी भी जता रहे है. इस वीडियो को ट्विटर एक्स पर @_MinimalistLife के नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.