दिल्ली: हो जाइए सावधान, रेलवे स्टेशन पर धूम्रपान करने पर अब कटेगा चालान
नई दिल्ली स्टेशन (Photo Credits Wikimedia)

नई दिल्ली: भारतीय रेलवे समय- समय पर धूम्रपान को लेकर मुहिम चलाती रहती है. देश की राजधानी दिल्ली रेलवे स्टेशन (Delhi Railway Station) के बारे में खबर है कि इस रेलवे स्टेशन पर साफ़- सफाई को लेकर एक मुहिम चलाई है. इस मुहिम के तहत यदि आप इस रेलवे स्टेशन पर धूम्रपान करते हुए पाए गए तो रेलवे पुलिस आपके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए उसका चालान काटेगी.

रेलवे पुलिस द्वारा शुरू किए इस मुहिम के बारे में दिल्ली रेलवे पुलिस उपायुक्त दिनेश कुमार गुप्ता (Dinesh Kumar Gupta) ने बताया कि इसके लिए रेलवे पुलिस के सात पुलिस स्टेशनों के पुलिस अधिकारियों को सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद कानून (Cigarettes and Other Tobacco Products Act) के बारे में प्रशिक्षण दिया गया है. यह भी पढ़े: टॉयलेट के पानी से बना रहे थे चाय, वीडियो वायरल होने के बाद रेलवें ने ठोका जुर्माना

यह मुहिम संबंध हेल्थ फाउंडेशन (Sambandh Health Foundation) और मैक्स इंडिया फाउंडेशन (Max India Foundation) के सहयोग से शुरू किया गया है. इस मुहिम के तहत पहले सुरक्षाकर्मी स्टेशन पर आने जाने  वालें यात्रियों को  जागरूक करेंगे नहीं मानने पर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए उनका चालान काटेंगे.