CBSE Pattern In Government Schools: अब सरकारी स्कूलों में शुरू होगा CBSE पैटर्न, विद्यार्थियों के विकास के लिए लिया निर्णय, शिक्षामंत्री ने दी जानकारी
महाराष्ट्र के शालेय शिक्षा विभाग ने विद्यार्थियों के सीबीएसई बोर्ड की तरफ बढ़ते रुझान को देखते हुए बड़ा निर्णय लिया है. अब स्कूलों में सीबीएसई स्टडी पैटर्न शुरू किए जाने की जानकारी शिक्षामंत्री दीपक केसरकर ने दी है.
CBSE Pattern In Government Schools: महाराष्ट्र के शालेय शिक्षा विभाग ने विद्यार्थियों के सीबीएसई बोर्ड की तरफ बढ़ते रुझान को देखते हुए बड़ा निर्णय लिया है. अब स्कूलों में सीबीएसई स्टडी पैटर्न शुरू किए जाने की जानकारी शिक्षामंत्री दीपक केसरकर ने दी है.
सीबीएसई बोर्ड की स्कूलों की तरफ बच्चों के रुझान को देखते हुए राज्य की स्कूलों में भी अच्छी पढ़ाई हो, सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं में राज्य के बच्चे पीछे न हो जाए, इसके लिए राज्य शिक्षा मंडल ने स्कूलों में सीबीएसई बोर्ड की तर्ज पर स्टडी पैटर्न पढ़ाने का फैसला किया है. इसके लिए तीसरी से लेकर बारवीं तक पाठयक्रम को निश्चित किया गया है. इसेअगले साल के एकेडमिक ईयर से पढ़ाया जाएगा. ये भी पढ़े :Maharashtra Schools Guidelines: बदलापुर घटना के बाद महाराष्ट्र सरकार का बड़ा फैसला, सभी स्कूलों को एक महीने के भीतर CCTV कैमरे लगाने के निर्देश
छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सशक्त बनाने पर जोर दिया जाएगा. पाठ्यपुस्तकों का नया डिजाइन, शेड्यूल भी बदलेगा. शिक्षक संघों से चर्चा के बाद इसे लागू किया जाएगा. पाठ्यक्रम अगले शैक्षणिक वर्ष से लागू किया जाएगा.
ऐसा देखा गया है कि राज्य शिक्षा बोर्ड के स्कूलों से पढ़ने वाले छात्र अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में सीबीएसई या आईसीएसई बोर्ड के छात्रों से पीछे रह जाते हैं. सरकारी स्कूलों के छात्रों को इन छात्रों के साथ प्रतिस्पर्धा करने में सक्षम बनाने के लिए पाठ्यक्रम में बदलाव किए जाएंगे.