Noida Suicide Case: FDCI के सीओओ ने 19वीं मंजिल से कूदकर दी जान, पुलिस जांच में जुटी
Representational Image

नोएडा, 15 फरवरी : नोएडा के सेक्टर-100 स्थित लोट्स बुलेवर्ड सोसाइटी में एक व्यक्ति ने 19वें फ्लोर से कूदकर खुदकुशी कर ली. गंभीर हालत में उसे जेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. अस्पताल प्रबंधन की ओर से पुलिस को जानकारी दी गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने मृतक का मोबाइल जब्त कर लिया है.

दरअसल, नोएडा के सेक्टर-100 में बने लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी में अमित गंडोत्रा (39) परिवार के साथ रहता था. वो फ्लैट नंबर-302, थर्ड फ्लोर, टावर नंबर-21 में रहता था. लोगों ने बताया कि करीब 9 बजे वो अपने फ्लैट से निकला और लिफ्ट से 19वें फ्लोर पर गया. वहां से उसने छलांग लगा दी. अमित फैशन डिजाइन काउंसिल ऑफ इंडिया में चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर के पद पर काम करता था. इसके पहले वो कई मीडिया हाउस में बड़े पद पर अपनी सेवा दे चुका था. अमित शादीशुदा है और उसका एक बच्चा भी है. यह भी पढ़ें : UEFA Champions League 2023–24: यूईएफए चैंपियंस लीग में किलियन एमबाप्पे, बारकोला ने पीएसजी को रियल सोसिदाद पर दिलाई जीत

बताया गया कि हाल ही में उसने ये कंपनी ज्वाइन की थी. जमीन पर गिरने की आवाज आने पर मौके पर लोग एकत्रित हो गए. गार्ड ने परिजनों की सूचना दी. इसके बाद उसे घायल अवस्था में जेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. अमित ने यह कदम क्यों उठाया और इस तरीके से सुसाइड क्यों किया पुलिस इस मामले का पता लगाने में जुटी है.