Noida Police Firing In Mall: नशे में धुत दो पुलिस कांस्टेबल ने मॉल में मचाया उत्पात और की फायरिंग, दोनों हुए सस्पेंड, नोएडा की घटना
नोएडा के मॉल में दो पुलिस कांस्टेबल ने शराब पीकर काफी हंगामा किया. इस दौरान एक ने फायरिंग भी कर दी. जिसके कारण परिसर में खलबली मच गई.
Noida Police Firing In Mall : नोएडा के मॉल में दो पुलिस कांस्टेबल ने शराब पीकर काफी हंगामा किया. इस दौरान एक ने फायरिंग भी कर दी. जिसके कारण परिसर में खलबली मच गई. जानकारी के मुताबिक़ शहर के गार्डन गलेरिया मॉल में ये घटना हुई.
दोनों में से एक कांस्टेबल मुकुल ने सरकारी रिवाल्वर से फायरिंग की. इस घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ है. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर सस्पेंड कर दिया है.पुलिस की जानकारी के मुताबिक़ गाजियाबाद जिले के इंदिरापुरम पुलिस स्टेशन में तैनात कांस्टेबल धीरज कुमार और मुकुल यादव किसी निजी कार्यक्रम के लिए पहुंचे थे. ये भी पढ़े :UP: हंगामा करने वाले शख्स को पुलिस ने हिरासत में लेकर गई थाने, रेलवे टैक पर शव पाए जाने पर लोगों ने लगाया हत्या का आरोप, चित्रकूट का मामला
नोएडा के सहायक पुलिस आयुक्त प्रवीन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया की दोनों कांस्टेबल के पास सरकारी गन थी, शराब पिने के बाद मुकुल ने गन चला दी.
सहायक आयुक्त ने बताया की इस घटना के बाद मॉल में अफरा-तफरी मच गई और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों की पहचान कर मामला दर्ज कर लिया गया है. इसके बाद दोनों को सस्पेंड कर दिया गया है.