Noida BBA Student Murder: ग्रेटर नोएडा की एक नामी यूनिवर्सिटी में BBA की पढ़ाई कर रहे छात्र यश मित्तल की हत्या मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. नोएडा पुलिस ने बताया कि मृतक के तीन दोस्तों ने अमरोहा में एक पार्टी के दौरान मामूली बहस के बाद उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी थी. इसके बाद शव को 5-6 फीट जमीन में दबा दिया था.
मृतक का शव दादरी और गजरौला पुलिस ने टिगरिया अमरोहा के जंगल में एक गड्ढे से बरामद किया था.
इस खबर से संबंधित यह लेख भी पढ़ें: Noida: बीबीए के छात्र की दोस्तों ने की हत्या, शव को खेत में दफनाया
वीडियो देखें:
#WATCH | Noida, Uttar Pradesh: Police arrest the three accused of Yash Mittal, the student from Greater Noida who was murdered by his friends during a party in Amroha. Police say that the accused fired at the police and were injured in retaliatory fire. The accused Sumit Singh,… pic.twitter.com/nQQoNUlgJz
— ANI (@ANI) March 1, 2024
पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने 27 फरवरी को यश मित्तल के मोबाइल से 6 करोड़ रुपये की फिरौती का मैसेज भी भेजा था. आरोपियों ने अपना गुनाह छिपाने और पुलिस को गुमराह करने के लिए ये प्लान बनाया था. जिससे कि ऐसा साबित हो जाए कि फिरौती के चक्कर में हत्या की गई है.
फिलहाल, तीनों आरोपियों सुमित सिंह, सुशांत वर्मा और शिवम सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. उनके पास से 3 पिस्तौल, 3 जिंदा कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है.