जेट एयरवेज: 1100 पायलटों ने बकाया वेतन न मिलने पर एक अप्रैल से विमान नहीं उड़ाने का किया फैसला
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Twitter/@jetairways)

मुंबई:  29 मार्च संकट में फंसी निजी विमानन कंपनी जेट एयरवेज के एक हजार से अधिक पायलटों ने एक अप्रैल से विमान नहीं उड़ाने के अपने फैसले पर अडिग रहने का निर्णय किया है. पायलटों ने यह निर्णय ऐसे समय किया जब एयरलाइन शुक्रवार को बैंकों से धन प्राप्त करने में नाकाम रही. जेट एयरवेज के करीब 1100 पायलटों के प्रतिनिधित्व का दावा करने वाले संगठन ‘नेशनल एविएटर्स गिल्ड’ ने पिछले सप्ताह घेाषणा की थी कि अगर उनके बकाए वेतन का भुगतान नहीं किया गया और 31 मार्च तक पुनर्जीवन योजना पर स्थिति स्पष्ट नहीं की जाती है तो वे एक अप्रैल से विमान नहीं उड़ाएंगे.

बता दें कि जेट एयरवेज संकट के चलते जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल और उनकी पत्नी अनीता गोयल कंपनी से इस्तीफा दे चुके हैं. एयरलाइन की ओर से जारी बयान के अनुसार गोयल ने कहा, ‘उनके लिए कोई भी बलिदान एयरलाइन और उसके 22,000 कर्मचारियों के परिवारों के हितों के संरक्षण से बड़ा नहीं है. इन 22,000 कर्मचारियों तथा उनके परिवार की भलाई के लिए मैं जेट एयरवेज के निदेशक मंडल से इस्तीफा दे रहा हूं.’’