कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा मे शामिल वाहनों का भुगतान नहीं

हाल ही में संपन्न कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा मे शामिल वाहनों का भुगतान नहीं करने का आरोप लगाया गया है.

(Photo Credits ANI)

बुलंदशहर, 3 मार्च : हाल ही में संपन्न कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा मे शामिल वाहनों का भुगतान नहीं करने का आरोप लगाया गया है.

दिल्ली में ट्रांसपोर्ट का व्यवसाय करने वाले बुलंदशहर की अनुपशहर कोतवाली क्षेत्र के गांव रोरा निवासी मोती, सतेंद्र, धर्मेंद्र, रामकिशन नें यात्रा में शामिल 25 से ज्यादा वाहनों का भुगतान नहीं करने का आरोप लगाया है. इन्होेंनेे बताया कि यात्रा के जिम्मेदार लोगों से कई बार कहने के बावजूद अभी तक हमारा बकाया नहीं दिया गया. यह भी पढ़ें : कश्मीर: पुलिस के साथ मुठभेड़ में गैंगस्टर ढेर , घायल अधिकारी की उपचार के दौरान मौत

उन्होंने बताया है की कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा निकाली गई भारत जोड़ो न्याय यात्रा में हमारे कंटेनर वाहनों को शामिल किया गया था, लेकिन इन वाहनों का लाखों रुपए बकायेे का अभी तक भुगतान नही किया गया. इससे पहले पिछले वर्ष कांग्रेस पार्टी द्वारा निकाली गई यात्रा मेें शामिल वाहनों के भी बकाये का भुगतान अब तक नहीं करने की बात कही गई है.

Share Now

\