पेट्रोल पंप पर कार्ड से पेमेंट करने वालों के लिए आयी ये बड़ी खबर, जान लें वरना हो सकता है नुकसान
पेट्रोल पंप (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: अगर आप पेट्रोल पंप पर पेट्रोल-डीजल खरीदने के बाद उसका भुगतान नगदी की बजाय डिजीटल कार्ड के जरिए करते हैं और उस पर मिलनेवाले डिस्काउंट का लाभ उठाते हैं तो आपके लिए बुरी खबर है. दरअसल, ऑइल मार्केटिंग कंपनियां (ओएमसी) अब जल्द ही डिजीटल भुगतान पर मिलने वाले इस डिस्काउंट खत्म करने का पर विचार कर रही हैं. बता दें कि साल 2016 में हुई नोटबंदी और नगदी की तंगी के चलते सरकार ने तेल कंपनियों को पेट्रोल और डिजल खरीदने वालों को डिजीटल पेमेंट करने पर 0.75 फीसदी डिस्काउंट देने का निर्देश दिया था जो अब तक जारी है, लेकिन मार्च 2019 से इस डिस्काउंट को बंद कर दिया जाएगा.

दरअसल, इंडियन ऑइल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL), भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL)  अपने ग्राहकों को क्रेडिट और डेबिट कार्ड से भुगतान करने पर 0.75 फीसदी का कैशबैक देता है, जो 3 दिनों के भीतर ग्राहकों के अकाउंट में जमा हो जाता है. यह भी पढ़ें: पेट्रोल के दाम में 10 पैसे का इजाफा, डीजल की कीमत में नहीं हुआ कोई बदलाव

बता दें कि साल 2016 में डिजीटल कार्ड के ज़रिए पेमेंट करने वाले ग्राहकों की संख्या करीब 10 फीसदी थी, जो बढ़कर 25 फीसदी हो गई है. हालांकि पिछले महीने ही ओएमसी ने डिजीटल पेमेंट पर मिलनेवाले 0.75 फीसदी के डिस्काउंट को घटाकर 0.25 फीसदी कर दिया था और अब मार्च 2019 से इस डिस्काउंट पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा.