नई दिल्ली: पेट्रोल और डीजल के दाम पिछले एक महीने से जनता के लिए परेशानी का सबब बने हुए हैं. तेल की लगातार बढती कीमतें लोगों के घर का बहत बिगाड़ रहीं हैं. हालांकि इस क्रम में डीजल की कीमतों में ठहराव आया है, पर पेट्रोल के दाम अभी भी लगातार बढ़ रहे हैं. शुक्रवार को पेट्रोल की कीमतों में 10 पैसे की बढ़ोतरी हुई. वहीं डीजल के दामों में कोई बढ़ोतरी नहीं देखी गई. इसी के साथ राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को पेट्रोल 82.32 रुपये/लीटर पहुंच गया. वहीं डीजल की कीमतों में कोई इजाफा नहीं हुआ है. दिल्ली में डीजल की कीमत 73.87 रुपये/लीटर है. बता दें कि राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को पेट्रोल की कीमत 82.22 रुपये/लीटर थी. वहीं डीजल की कीमत 73.87 रुपये/लीटर थी.
आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल की कीमत 9 पैसे की बढोतरी के साथ 89.69 रुपये/लीटर हो गयी है. यहां भी डीजल के दाम नहीं बदले गए हैं. शुक्रवार को मुंबई में डीजल 78.42 रुपये/लीटर है.
Petrol & Diesel prices in #Delhi are Rs.82.32 per litre & Rs.73.87 per litre, respectively. Petrol & Diesel prices in #Mumbai are Rs.89.69 per litre & Rs.78.42 per litre, respectively. pic.twitter.com/7vRlnUMZRz
— ANI (@ANI) September 21, 2018
दिल्ली और मुंबई के अलावा अन्य मेट्रो सिटिज में भी पेट्रोल की कीमतों में इजाफा हुआ. कोलकाता में शुक्रवार को पेट्रोल की कीमत 84.07 रुपये/लीटर है. वहीं चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 85.48 रुपये/लीटर है.
देश के अन्य शहरों की बात करें तो गुरुग्राम में 82.53 रुपये/लीटर, चंडीगढ़ में 79.16 रुपये/लीटर, हैदराबाद में 87.18 रुपये/लीटर, जयपुर में 83.36 रुपये/लीटर और पटना में 88.63 रुपये/लीटर है.