कोरोना वायरस के बढ़ते मरीजों की संख्या से देश में कोहराम मचा हुआ है. कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित देशों की लिस्ट में भारत चौथे (4th) नंबर पर है. वहीं देश में पिछले 24 घंटों में सर्वाधिक 22 हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं. COVID-19 के मरीजों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर पश्चिम बंगाल की सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. कोलकाता से दिल्ली, मुंबई, पुणे, नागपुर, चेन्नई और अहमदाबाद के लिए 6 से 19 जुलाई 2020 एक भी फ्लाईट उड़ान नहीं भरेंगी. जब तक कि आगे के लिए आदेश नहीं आते. इस फैसले के पीछे की वजह बढ़ते कोरोना वायरस को रोकना है. एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक कोलकाता हवाई अड्डे के निदेशक कहा है कि पश्चिम बंगाल सरकार के अनुरोध पर यह निर्णय लिया गया.
देश के अन्य राज्यों की भांति पश्चिम बंगाल में भी कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. तीन जुलाई तक की रिपोर्ट के मुताबिक पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में सर्वाधिक 669 नए मामले सामने आए थे. जिसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 20 हजार के आंकड़े को पार कर गयी है. वहीं अब तक 717 लोग कोरोना वायरस के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं.
ANI का ट्वीट:-
The decision was taken on the request of West Bengal Government in view of #COVID19: Kolkata Airport Director https://t.co/aJQweKhvWK
— ANI (@ANI) July 4, 2020
कोरोना के बढ़ते प्रकोप के कारण सूबे की सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने कंटेनमेंट जोन में 31 जुलाई तक लॉकडाउन (Lockdown) की घोषणा पहले कर चुकी हैं. बता दें कि कोरोना वायरस को लेकर देश में लॉकडाउन लगा दिया गया था. जिसके चलते देश भर में हवाई उड़ानों पर रोक लगाई गई थी. हालांकि अभी भी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर पाबंदी है.