कोलकाता, 21 जुलाई: पश्चिम बंगाल के पुलिस महानिदेशक मनोज मालवीय ने शुक्रवार को कहा कि हावड़ा जिले के पंचाला में आठ जुलाई को हुए पंचायत चुनाव की एक महिला उम्मीदवार को कथित रूप से निर्वस्त्र करके घुमाने की शिकायत के संबंध में कोई साक्ष्य नहीं मिला है.
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने पश्चिम बंगाल में मणिपुर जैसे हालात होने का आरोप लगाते हुए दिल्ली में एक संवाददाता सम्मेलन में दावा किया कि पंचायत चुनाव लड़ने की हिम्मत दिखाने के कारण महिला को निर्वस्त्र करके दक्षिण पंचाला में घुमाया गया. West Bengal: ममता बनर्जी के घर चाकू-असलहा लेकर घुस रहा युवक गिरफ्तार, गाड़ी पर लगा था पुलिस का स्टीकर
भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी संवाददाता सम्मेलन के दौरान रो पड़ीं. रोते हुए उन्होंने कहा, ‘‘पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री महिला होने के बावजूद चुप हैं. आप हमें बताएं कि हम कहां जाएं. हम भी चाहते हैं कि हमारी बेटियां सुरक्षित रहें.’’
मालवीय ने कहा कि उन्हें ईमेल से 13 जुलाई को मिली शिकायत की जांच के बाद आरोपों के संबंध में कोई साक्ष्य नहीं मिले हैं. उन्होंने कहा, ‘‘13 जुलाई को ईमेल के माध्यम से एक शिकायत मिली थी. शिकायत मिलते ही हावड़ा-ग्रामीण पुलिस अधीक्षक को जांच शुरू करने और प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया गया.’’
मालवीय ने बताया कि महिला की शिकायत के आधार पर भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं में 14 जुलाई को प्राथमिकी दर्ज कर ली गई लेकिन शिकायत में लगाए गए आरोपों के संबंध में कोई साक्ष्य नहीं मिला है.
उन्होंने कहा कि बार-बार समन भेजने के बावजूद न तो शिकायतकर्ता और न ही उसके पति ने सीआरपीसी की धारा 164 के तहत बयान दर्ज कराया है. मालवीय ने कहा, ‘‘शिकायतकर्ता या उसके परिवार की ओर से कोई जवाब नहीं मिल रहा है.’’
सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने सवाल किया कि मणिपुर में चार मई को दो आदिवासी महिलाओं को निर्वस्त्र करके घुमाने की घटना को लेकर राष्ट्रव्यापी रोष पैदा होने के बाद भाजपा इसे (हावड़ा की घटना) क्यों उठा रही है.
तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता जॉय प्रकाश मजूमदार ने कहा, ‘‘भाजपा नीत मणिपुर से इस ताजा वीडियो सहित रोजाना खबरें सामने आ रही हैं. भाजपा के नेता अब जाकर यह मुद्दा उठा रहे हैं. जांच जारी रहने दें. लेकिन, अगर ऐसी घटना हुई है तो यह परेशान करने वाली बात है कि इसकी शिकायत पहले क्यों नहीं की गई. क्या कोई वीडियो फुटेज उपलब्ध है?’’
इस पर जवाब देते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, ‘‘हमारे पास वीडियो फुटेज नहीं है क्योंकि तृणमूल कांग्रेस नीत बंगाल में ऐसी अराजकता का वीडियो लेना संभव नहीं है.’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)