बीजू जनता दल और शिवसेना को छोड़कर सभी दल सदन में थे मौजूद. अविश्वास प्रस्ताव के विपरीत में पड़े 325 वोट
अविश्वास प्रस्ताव LIVE: मोदी सरकार ने जीता सदन का विश्वास, अविश्वास प्रस्ताव के खिलाफ पड़े 325 वोट
प्रधानमंत्री मोदी ने विश्वास प्रस्ताव पर चर्चा से ट्वीट कर के कहा, आज हमारे संसदीय लोकतंत्र का एक महत्वपूर्ण दिन है. मैं इस बात को लेकर आश्वस्त हूं कि मेरे साथी सांसद इस अवसर पर आगे आएंगे
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आज संसद में पहली बार अविश्वास प्रस्ताव का सामना करना पड़ेगा. संसद में आज अविश्वास प्रस्ताव पर सुबह 11 बजे से चर्चा शुरू होगी. उसके बाद वोटिंग होगी. जहां एक तरफ बीजेपी को अपनी जीत का पूरा भरोसा है तो वहीं विपक्ष के साथ कांग्रेस भी मैदान ताल ठोक रही है. अविश्वास प्रस्ताव में कांग्रेस को 38 मिनट और बीजेपी को 3 घंटे और 33 मिनट बोलने का समय मिला है.
प्रधानमंत्री मोदी ने विश्वास प्रस्ताव पर चर्चा से ट्वीट कर के कहा, आज हमारे संसदीय लोकतंत्र का एक महत्वपूर्ण दिन है. मैं इस बात को लेकर आश्वस्त हूं कि मेरे साथी सांसद इस अवसर पर आगे आएंगे और एक पॉजिटिव, व्यापक और बिना किसी रुकावट के ठोस डिबेट सुनिश्चित करेंगे. उन्होंने लिखा कि आज हमे पूरा भारत करीब से देखेगा. वहीं बीजेपी के नेता गिरिराज सिंह ने ट्वीट कर मोदी पर तंज कसा है, भूकंप के मज़े लेने के लिए तैयार हो जाइए. माना जा रहा है कि सरकार 2019 के आमचुनाव के लिए संदेश दे सकती है.
शिवसेना के रुख पर सस्पेंस
एनडीए की सहयोगी रही शिवसेना गठबंधन का साथ देगी या नहीं सस्पेंस बरकरार है. संजय राउत ने कहा है कि हम 10.30 के मिनट से लेकर 11 बजे के बीच में अपने अध्यक्ष के कहने पर अपनी रणनीति तय करेंगे. वहीं अगर शिवसेना ने अपना रुख विपरीत करती है तो सरकार को तगड़ा झटका लग सकता है.
सोनिया गांधी ने भरा था जीत का दम
बता दें कि अविश्वास प्रस्ताव मोदी सरकार के खिलाफ टीडीपी सांसदों की ओर से लाया गया था. जिस चर्चा पर जीत या हार को लेकर सवाल पुछा गया तो कांग्रेस की मुखिया सोनिया गांधी ने कहा था कि कौन कहता है कि हमारे पास नंबर नहीं है?. फिलहाल अपने जीत को लेकर कांग्रेस के नेता आश्वस्त नजर आ रहे हैं.