Repo Rate Unchanged at 6.5%: आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने बताया कि मौद्रिक नीति समिति (MPC) ने बहुमत के साथ रेपो रेट को 6.5% पर स्थिर रखने का फैसला किया है. गवर्नर ने आगे जानकारी दी कि स्टैंडिंग डिपॉजिट फैसिलिटी (SDF) रेट 6.25% पर रहेगा और मार्जिनल स्टैंडिंग फैसिलिटी (MSF) रेट और बैंक रेट 6.75% पर स्थिर रहेंगे. आरबीआई ने यह फैसला देश की आर्थिक स्थिति और महंगाई को ध्यान में रखते हुए लिया है. गवर्नर ने कहा कि यह फैसला 4:2 के बहुमत के साथ लिया गया है.
उन्होंने यह भी बताया कि रेपो रेट को स्थिर रखने का उद्देश्य है कि आर्थिक विकास पर ध्यान दिया जाए और महंगाई को नियंत्रण में रखा जाए.
ये भी पढें: RBI गवर्नर शक्तिकांत दास आज MPC के फैसले की करेंगे घोषणा, रेपो रेट में हो सकता है बदलाव
ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं, रेपो रेट 6.50% पर स्थिर
#WATCH | Mumbai | RBI Governor Shaktikanta Das says, "The Standing Deposit Facility (SDF) rate remains at 6.25% and the Marginal Standing Facility (MSF) rate and the Bank Rate at 6.75%..."
(Source: RBI) pic.twitter.com/hg2GS9dQh5
— ANI (@ANI) December 6, 2024
RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने दी जानकारी
#WATCH | Mumbai | RBI Governor Shaktikanta Das says, "The Standing Deposit Facility (SDF) rate remains at 6.25% and the Marginal Standing Facility (MSF) rate and the Bank Rate at 6.75%..."
(Source: RBI) pic.twitter.com/hg2GS9dQh5
— ANI (@ANI) December 6, 2024
पिछली बैठक के नतीजे?
पिछली बैठक में भी, समिति ने 'न्यूट्रल' रुख अपनाते हुए रेपो रेट और अन्य दरों को स्थिर रखा था. आरबीआई ने फरवरी 2023 से रेपो रेट को 6.5% पर स्थिर रखने पर सहमति जताई थी. हाल के आंकड़ों के मुताबिक, भारत की जीडीपी ग्रोथ 5.4% रही है, जो उम्मीद से कम है। वहीं, अक्टूबर में महंगाई दर 6.21% रही, जो आरबीआई के लक्ष्य से काफी ज्यादा है. यही वजह है कि आरबीआई ने इस बार भी रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया.