पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बीजेपी के साथ रिश्तों में बढ़ती तल्खी के बीच पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक से ठीक पहले पार्टी पदाधिकारियों की बैठक में आज शिरकत करेंगे. नीतीश कुमार की इस बैठक को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. इस बैठक में लोकसभा चुनाव से पहले विभिन्न मुद्दों पर नीतीश पार्टी के सामने अपना रुख रख सकते हैं. क्योंकि बीजेपी के साथ नीतीश के रिश्तों में अनबन की खबरें लगातार जारी हैं.
खबरों की माने तो नीतीश कुमार के इस कदम को आने वाले लोकसभा चुनाव से जोड़ा जा रहा है. जिसके कारण सियासी गलियारे में अब अटकलों का बाजार गर्म होने लगा है. खबर तो यह भी है कि नीतीश एक बार फिर से कांग्रेस के साथ अपना गठजोड़ बहाल करना चाहते हैं. लेकिन उनके ही पार्टी के कुछ नेताओं को यह सुझाव पंसद नहीं आया है. लेकिन एक बात अब तो स्पष्ट हो रही है कि नीतीश और बीजेपी के बीच कुछ तो खटपट जरुर है.
बता दें कि महागठबंधन तोड़ एनडीए में आए नीतीश कुमार लगातार बीजेपी पर दबाव बढ़ा रहे हैं. वह आए दिन बीजेपी के विरोध में बयान दे रहे हैं. पिछले दिनों नीतीश ने भारतीय जनता पार्टी आगाह करते हुए कहा था कि हम काम करते रहेंगे. हम कभी भी क्राइम, करप्शन और कम्युनलिज्म से समझौता नहीं करेंगे. जेडीयू ने अगले आम चुनाव में 25 सीटों की मांग भी की है.













QuickLY