Nitish Kumar Takes Oath as Bihar CM: नीतीश कुमार ने 7वीं बार ली बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ, तारकिशोर प्रसाद  और रेणु देवी को मिली डिप्टी सीएम की कमान
नीतीश कुमार ने 7वीं बार ली मुख्यमंत्री के रूप में शपथ (Photo Credits ANI)

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) को पूर्ण बहुमत मिलने के बाद नीतीश कुमार (Nitish Kumar) सातवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. नीतीश  कुमार के साथ ही भारतीय जनता पार्टी (BJP) से कटिहार से चौथी बार विधायक बने तारकिशोर प्रसाद (Tarkishore Prasad) और बेतिया की बीजेपी विधायक रेणु देवी (Renu Devi) उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. इन सभी नेताओं को राज्यपाल फागु चौहान ने उनके पद की शपथ दिलवाई .

शपथ विधि कार्यक्रम राजभवन के राजेंद्र मंडप में आयोजित किया गया है. शपथ ग्रहण समारोह में जेडीयू के जहां सभी नेता मौजूद रहे. वहीं बीजेपी की तरफ से बिहार के नेताओं के साथ ही केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शपथ ग्रहण में शामिल रहे. शपथ ग्रहण से एक दिन पहले एनडीए की तरफ से पटना में बैठक हुई. जिस बैठक में नीतीश कुमार को सभी के सर्वसम्मति से विधायक दल का नेता चुना गया था. जिसके बाद नीतीश कुमार एनडीए के नेताओं के साथ राजभवन पहुंचकर राज्यपाल से सरकार सरकार बनाने का दवा पेश किया था. यह भी पढ़े: Rumblings in Congress: बिहार में हार से कांग्रेस में फिर ठनी, कपिल सिब्बल के बयान का तारिक अनवर ने भी किया समर्थन, कहा- पार्टी के प्रदर्शन पर चर्चा जरुरी

बीजेपी नेता तारकिशोर प्रसाद  ने उपमुख्यमंत्री के रूप में ली शपथ:

रेणु देवी उप मुख्यमंत्री के रूप में ली शपथ:

बता दें कि बिहार में एनडीए के नेतृत्व जेडीयू, बीजेपी, हम के साथ मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) चुनाव लड़ी. बिहार की 243 विधानसभा सीटों में एनडीए को बहुत से अधिक 125 सीटें मिली. जिसमें बीजेपी को 74 सीटें, जेडीयू को 43, जीतन राम मांझी की हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा को 4और विकासशील इंसान पार्टी को 4 सीटें मिली. वहीं महागठबंधन को 110 सीटें मिली हैं. जिसमें आरजेडी को 75 और कांग्रेस को 19 सीट, वहीं साथ चुनाव लड़ने वाली लेफ्ट को अन्य सीटें मिली हैं.