नीतीश कुमार ने 'C ग्रेड फिल्म का डायलॉग' बोला, महिलाओं के सामने किया भद्दा मजाक, NCW ने की एक्शन की मांग
(Photo : X)

बिहार के सीएम नीतीश कुमार के मंगलवार (7 नवंबर 2023) को जनसंख्या नियंत्रण को लेकर विधानसभा में ऐसा बयान दिया, जिसके बाद सिर्फ बिहार में ही नहीं देशभर में बवाल मच गया है.

राष्ट्रीय महिला आयोग ने नीतीश कुमार के बयान पर टिप्पणी की है. NCW की चेयरपर्सन रेखा शर्मा  ने कहा कि 'बिहार के सीएम का कल का बयान अपमानजनक था, हम इससे बेहद चिंतित हैं...जिस तरह से उन्होंने विधानसभा में बात की वह सी ग्रेड फिल्म के डायलॉग जैसा था'' महिलाओं के सामने और सबसे बुरी बात यह थी कि उनके पीछे बैठे पुरुष हंस रहे थे...उनकी हरकतें और हावभाव लगभग एक भद्दे मजाक की तरह थे...सबसे बुरी बात यह है कि अध्यक्ष ने उन्हें अभी तक नहीं हटाया है...बिहार विधानसभा अध्यक्ष उनके खिलाफ कदम उठाना चाहिए, उनके बयानों को समाप्त करना चाहिए.'” Nitish Kumar Apologized: 'मैं माफी मांगता हूं...' महिलाओं पर विवादित बयान पर बोले नीतीश कुमार

राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने सीएम नीतीश के बयान की आलोचना करते हुए कहा, 'इस देश की प्रत्येक महिला की ओर से और राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष के रूप में, मैं नीतीश कुमार से तत्काल और स्पष्ट माफी की मांग करती हूं. विधानसभा में उनकी अमर्यादित टिप्पणी हर महिला की गरिमा और सम्मान का अपमान है, जिसकी हर महिला हकदार है. उनकी भाषा बहुत अपमानजनक और घटिया है. अगर कोई नेता लोकतंत्र में खुलेआम ऐसे बयान देता है तो आप कल्पना कर सकते हैं कि राज्य में महिलाओं की क्या स्थिति होगी. मैं इस बयान की निंदा करती हूं.'

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनसंख्या नियंत्रित करने में महिलाओं की शिक्षा के महत्व पर जोर देते हुए राज्य विधानसभा में बताया कि कैसे एक शिक्षित महिला अपने पति को संबंध बनाने के दौरान रोक सकती है. इस दौरान नीतीश कुमार ने कहा, ‘‘पति के कृत्यों के कारण अधिक बच्चे जन्म लेते हैं. हालांकि, एक शिक्षित महिला जानती है कि उसे कैसे रोकना है... यही कारण है कि जन्म लेने के मामलों में कमी आ रही है.’’

सीएम नीतीश ने जनसंख्या नियंत्रण वाले बयान पर मचे हंगामे के बाद माफी मांग ली है. उन्होंने कहा कि हमने महिला के विकास के लिए काम किया. हम महिला सशक्तिकरण के पक्षधर हैं. अगर मैंने कुछ गलत कहा, किसी को मेरी बात सही नहीं लगी तो मैं इसके लिए माफी मांगता हूं. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, "मैं माफी मांगता हूं और अपने शब्द वापस लेता हूं..."