बिहार के सीएम नीतीश कुमार के मंगलवार (7 नवंबर 2023) को जनसंख्या नियंत्रण को लेकर विधानसभा में ऐसा बयान दिया, जिसके बाद सिर्फ बिहार में ही नहीं देशभर में बवाल मच गया है.
राष्ट्रीय महिला आयोग ने नीतीश कुमार के बयान पर टिप्पणी की है. NCW की चेयरपर्सन रेखा शर्मा ने कहा कि 'बिहार के सीएम का कल का बयान अपमानजनक था, हम इससे बेहद चिंतित हैं...जिस तरह से उन्होंने विधानसभा में बात की वह सी ग्रेड फिल्म के डायलॉग जैसा था'' महिलाओं के सामने और सबसे बुरी बात यह थी कि उनके पीछे बैठे पुरुष हंस रहे थे...उनकी हरकतें और हावभाव लगभग एक भद्दे मजाक की तरह थे...सबसे बुरी बात यह है कि अध्यक्ष ने उन्हें अभी तक नहीं हटाया है...बिहार विधानसभा अध्यक्ष उनके खिलाफ कदम उठाना चाहिए, उनके बयानों को समाप्त करना चाहिए.'” Nitish Kumar Apologized: 'मैं माफी मांगता हूं...' महिलाओं पर विवादित बयान पर बोले नीतीश कुमार
#WATCH | Delhi: On Bihar CM Nitish Kumar's statement on population control, NCW's Chairperson Rekha Sharma says, "Yesterday's statement of Bihar CM was derogatory, we are deeply concerned with this...The way he spoke was like a C Grade movie dialogue in the Assembly in front of… pic.twitter.com/MddakkdygF
— ANI (@ANI) November 8, 2023
राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने सीएम नीतीश के बयान की आलोचना करते हुए कहा, 'इस देश की प्रत्येक महिला की ओर से और राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष के रूप में, मैं नीतीश कुमार से तत्काल और स्पष्ट माफी की मांग करती हूं. विधानसभा में उनकी अमर्यादित टिप्पणी हर महिला की गरिमा और सम्मान का अपमान है, जिसकी हर महिला हकदार है. उनकी भाषा बहुत अपमानजनक और घटिया है. अगर कोई नेता लोकतंत्र में खुलेआम ऐसे बयान देता है तो आप कल्पना कर सकते हैं कि राज्य में महिलाओं की क्या स्थिति होगी. मैं इस बयान की निंदा करती हूं.'
On behalf of every woman in this country, as the Chairperson of the National Commission for Women, I demand an immediate and unequivocal apology from the Chief Minister of Bihar, Nitish Kumar. His crass remarks in the Vidhan Sabha are an affront to the dignity and respect that… https://t.co/xNom7jqnzq
— Rekha Sharma (@sharmarekha) November 7, 2023
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनसंख्या नियंत्रित करने में महिलाओं की शिक्षा के महत्व पर जोर देते हुए राज्य विधानसभा में बताया कि कैसे एक शिक्षित महिला अपने पति को संबंध बनाने के दौरान रोक सकती है. इस दौरान नीतीश कुमार ने कहा, ‘‘पति के कृत्यों के कारण अधिक बच्चे जन्म लेते हैं. हालांकि, एक शिक्षित महिला जानती है कि उसे कैसे रोकना है... यही कारण है कि जन्म लेने के मामलों में कमी आ रही है.’’
#WATCH | Bihar CM Nitish Kumar says, "I apologise & I take back my words..." pic.twitter.com/wRIB1KAI8O
— ANI (@ANI) November 8, 2023
सीएम नीतीश ने जनसंख्या नियंत्रण वाले बयान पर मचे हंगामे के बाद माफी मांग ली है. उन्होंने कहा कि हमने महिला के विकास के लिए काम किया. हम महिला सशक्तिकरण के पक्षधर हैं. अगर मैंने कुछ गलत कहा, किसी को मेरी बात सही नहीं लगी तो मैं इसके लिए माफी मांगता हूं. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, "मैं माफी मांगता हूं और अपने शब्द वापस लेता हूं..."