नई दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के इतिहास में आज एक नया अध्याय जुड़ने जा रहा है. पार्टी के नवनियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नबीन (Nitin Nabin) आज औपचारिक रूप से अपना पदभार संभालेंगे. अपनी इस नई और बड़ी पारी की शुरुआत करने से पहले नबीन ने दिल्ली के ऐतिहासिक झंडेवालान मंदिर पहुंचकर माता के दर्शन किए और विशेष पूजा-अर्चना की.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ पूजा का वीडियो
नितिन नबीन के मंदिर दौरे का एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर तेजी से प्रसारित हो रहा है. इस वीडियो में वे पूरी श्रद्धा के साथ वैदिक मंत्रोच्चार के बीच माता की आरती करते और आशीर्वाद लेते नजर आ रहे हैं. समर्थकों का कहना है कि उन्होंने देश की सुख-समृद्धि और संगठन की मजबूती के लिए प्रार्थना की है. यह भी पढ़े: Who is Nitin Nabin: कौन हैं नितिन नबीन? बनाए गए बीजेपी के नए वर्किंग प्रेसिडेंट, पीएम मोदी ने की तारीफ
देखें वीडियो
#WATCH | BJP National Working President Nitin Nabin offers prayers at Delhi's Jhandewalan Temple
He is set to take charge as BJP national president today pic.twitter.com/7m6BUHNdeG
— ANI (@ANI) January 20, 2026
कौन हैं नितिन नबीन?
नितिन नबीन को भारतीय जनता पार्टी के सबसे युवा और प्रभावशाली नेताओं में गिना जाता है. उनके राजनीतिक सफर की कुछ मुख्य बातें निम्नलिखित हैं:
-
पारिवारिक पृष्ठभूमि: नितिन नबीन का जन्म 1980 में हुआ था. वे बिहार के कद्दावर नेता और पूर्व विधायक नवीन किशोर प्रसाद सिन्हा के पुत्र हैं.
-
राजनीतिक करियर: वे पटना की बांकीपुर विधानसभा सीट से लगातार पांच बार विधायक निर्वाचित हुए हैं.
-
संगठनात्मक अनुभव: नबीन ने भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) के राष्ट्रीय महासचिव और बिहार प्रदेश अध्यक्ष के रूप में लंबी सेवा दी है. साथ ही, वे छत्तीसगढ़ और सिक्किम जैसे राज्यों में पार्टी के प्रभारी भी रहे हैं.
-
मंत्री पद: वे बिहार सरकार में सड़क निर्माण, शहरी विकास और विधि जैसे महत्वपूर्ण विभागों के कैबिनेट मंत्री का कार्यभार संभाल चुके हैं.
संगठन में 'युवा जोश' का संचार
नितिन नबीन को जेपी नड्डा के स्थान पर अध्यक्ष चुना गया है. 45 वर्ष की आयु में इस शीर्ष पद पर उनकी नियुक्ति को बीजेपी द्वारा संगठन में युवा चेहरों को आगे लाने की रणनीति के तौर पर देखा जा रहा है. 15 दिसंबर को उन्हें कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया था, जिसके बाद 19 जनवरी को उन्हें निर्विरोध अध्यक्ष चुन लिया गया.
आज ग्रहण करेंगें पदभार
आज दोपहर भाजपा मुख्यालय में एक भव्य कार्यक्रम के दौरान वे निवर्तमान अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की मौजूदगी में आधिकारिक रूप से जिम्मेदारी ग्रहण करेंगे.













QuickLY