रेप के आरोपी बाबा नित्यानंद के खिलाफ इंटरपोल ने जारी किया नोटिस, गुजरात पुलिस ने की थी अपील
स्वयंभू बाबा नित्यानंद की तलाश जारी ( फोटो क्रेडिट- IANS )

अहमदाबाद:- दक्षिण भारत के स्वयंभू बाबा नित्यानंद (Nithyananda) के खिलाफ गुजरात सरकार (Gujarat Police) की अपील के बाद इंटरपोल (Interpol) ने  ब्लू कॉर्नर नोटिस (Blue Notice) जारी किया गया है. इससे पहले बाबा नित्यानंद का पासपोर्ट रद्द कर दिया है. बता दें कि कुछ दिनों पहले गुजरात पुलिस ने छानबीन के दौरान बताया था कि बाबा नित्यानंद देश छोड़कर भाग गया है. नित्यानंद अपहरण और बलात्कार मामले में फरार है. अहमदाबाद में उनके खिलाफ अपने आश्रम योगिनी सर्वज्ञपीठम को चलाने के लिए बच्चों को कथित तौर पर अगवा करने और उन्हें बंधक बनाकर अनुयायियों से चंदा जुटाने का आरोप है. इस मामले में अहमदाबाद आश्रम को चलाने की जिम्मेदारी निभा रही नित्यानंद की दोनों विश्वापात्र महिला सहयोगियों को अहमदाबाद देहात पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था.

नित्यानंद के देश से फरार होने के बाद खबर आई थी कि वो दक्षिण अमेरिका (South America) के इक्वाडोर (Ecuador) में एक आईलैंड खरीद लिया है. जिसके नाम नित्यानंद ने 'कैलासा' रखा है और इस आईलैंड को नित्यानंद ने हिन्दू राष्ट्र घोषित कर दिया है. लेकिन इस खबर के बाद इक्वाडोर सरकार ने इनकार किया है. उन्होंने कहा है कि दक्षिण अमेरिकी देश में जमीन खरीदने में उसे किसी भी तरह की मदद की है. इक्वाडोर दूतावास ने एक बयान में कहा था कि देश ने वास्तव में नित्यानंद के शरण के आग्रह को ठुकरा दिया था और उन्होंने हैती जाने के लिए देश छोड़ दिया है.

नित्यानंद का पता लगाने के लिए सरकार ने विदेशों में स्थित सभी भारतीय राजनयिक मिशन और केंद्रों को स्थानीय सरकारों को सूचना देने के लिए सतर्क कर दिया गया है ताकि नित्यानंद का पता लगाया जा सके. नित्यानंद का असली नाम राजशेखरन है और वह तमिलनाडु का रहने वाला है. उसने 2000 की शुरुआत में बेंगलुरू के समीप एक आश्रम खोला था. कहा जाता है कि उसकी शिक्षाएं ओशो रजनीश आधारित होती हैं.