निर्भया गैंगरेप केस: चार में से दो दोषियों की क्‍यूरेटिव पेटिशन पर सुप्रीम कोर्ट में आज होगी सुनवाई
निर्भया रेपकांड के दोषी (File Photo)

नई दिल्ली. निर्भया गैंगरेप (Nirbhaya Gangrape Case) के चारों दोषियों को कोर्ट की तरफ से फांसी की सजा सुना दी गई है. इसी बीच देश की सबसे बड़ी अदालत सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) निर्भया मामले के चार में से दो दोषियों की तरफ से दायर समीक्षा याचिका पर आज यानि मंगलवार को सुनवाई करेगी. एक तरफ जहां निर्भया (Nirbhaya) के चारों दोषियों अक्षय ठाकुर, मुकेश सिंह, विनय कुमार शर्मा और पवन कुमार गुप्ता की फांसी के लिए तिहाड़ जेल में चल रही तैयारी है ऐसे में सुप्रीम कोर्ट पर पुरे देश की निगाहें टिकी हुई हैं. इससे पहले दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट (Patiala House Court) ने चारों दोषियों के अंगदान देने की अनुमति देने वाली याचिका को  शुक्रवार को खारिज कर दिया है.

बता दें कि पटियाला हाउस कोर्ट की ओर से डेथ वारंट जारी होने के बाद चार में से दो दोषियों विनय शर्मा और मुकेश सिंह ने सुप्रीम कोर्ट में क्यूरेटिव पेटिशन दायर कर राहत देने के लिए कहा है. यह भी पढ़े-निर्भया गैंगरेप केस: पटियाला हाउस कोर्ट ने खारिज की चारों दोषियों के अंगदान से जुड़ी याचिका

ज्ञात हो कि सुप्रीम कोर्ट के पांच जजों की बेंच आज सुनवाई करेगी, इनमें जस्टिस एनवी रमन्ना, जस्टिस अरुण मिश्रा, जस्टिस आरएफ नरीमन, जस्टिस आर. भानमती और जस्टिस अरुण भूषण ने नामों का समावेश है.

गौरतलब है कि साल 2012 के निर्भया गैंगरेप केस में दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने 7 जनवरी को चारों दोषियों का डेथ वॉरंट जारी कर दिया था. जिसके बाद चारों दोषियों अक्षय, मुकेश, विनय और पवन को 22 जनवरी की सुबह 7 बजे फांसी दी जाएगी.