दिल्ली: साल 2012 के निर्भया गैंगरेप मामले (Nirbhaya Gangrape Case) में चारों दोषियों को आज शुक्रवार को पटियाला हाउस कोर्ट (Patiala House Court) में पेश किया जाएगा. दोषियों की पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए होगी. निर्भया के चारों दोषियों के वकील सुबह पटियाला हाउस कोर्ट में हलफनामा दाखिल करेंगे इसके बाद मामले की सुनवाई होगी. पूरा देश निर्भया के इंसाफ के लिए मांग कर रहा है. निर्भया की मां ने चारों दोषियों के लिए जल्द से जल्द फांसी की मांग की है. पटियाला हाउस कोर्ट में आज निर्भया की मां की याचिका पर सुनवाई होनी है. निर्भया की मां की मांग है कि इन दोषियों के खिलाफ अदालत जल्द डेथ वारंट जारी करें और इन को दी गई फांसी की सजा की तारीख फाइनल करे.
निर्भया की मां का कहना है कि यह दोषी सुप्रीम कोर्ट से तक फांसी की सजा सुनाए जाने के बावजूद अभी भी जेल में ही बंद है. निर्भया की मां ने मीडिया से बातचीत में कहा. इन दोषियों ने कोर्ट से काफी मजाक कर लिया है. निर्भया की मां ने कहा, हमारा सिस्टम कमजोर है. अगर सिस्टम कमजोर नहीं होता तो आरोपी का वकील एपी सिंह पूरे सिस्टम को ही चैलेंज नहीं कर पाता. उन्होंने आगे कहा कि कोर्ट से कहूंगी कि वह हमारी भावना और आंसुओं को ना देखें यह देखें कि हमारे बच्चियों के साथ क्या हो रहा है.
निर्भया की मां ने कहा, 7 साल के बाद भी देश में कुछ नहीं बदला है सिस्टम आंख मूंद कर बैठा है. आज भी बच्चियों को जलाकर मारा जा रहा है लेकिन सिस्टम क्या कर रहा है. निर्भया की मां ने आगे कहा कि लोगों की सिस्टम से भरोसा उठता जा रहा है. सरकार को इस तरह के अपराधों के खिलाफ सख्त होना चाहिए, सिस्टम कानून में जो भी कमियां हैं उन्हें दूर करें और बच्चियों को इंसाफ दिलाएं.
तिहाड़ में फांसी की तैयारियां
इस बीच तिहाड़ जेल में दोषियों की फांसी को लेकर सुगबुगाहट तेज हो गई है. इस मामले के चौथे दोषी विनय को मंडोली जेल से तिहाड़ शिफ्ट किया गया है. तीनों एनी दोषी मुकेश, पवन और अक्षय पहले से ही तिहाड़ में बंद हैं. फांसी देने की तारीख अभी तय नहीं हुई है, लेकिन जेल प्रशासन ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है. इसके लिए फांसी के चार तख्त तैयार किए गए हैं. साथ ही इसका ट्रायल भी कर लिया गया.