नई दिल्ली. निर्भया गैंगरेप और हत्या मामले (Nirbhaya Case) के चारों दोषियों को 20 मार्च यानि कल सुबह साढ़े 5 बजे फांसी दी जानी है. इसे लेकर तिहाड़ जेल में सारी तैयारियां भी पूरी हो चुकी हैं. इसी बीच निर्भया की मां आशा देवी (Asha Devi) ने मीडिया से बातचीत कर प्रतिक्रिया दी है. निर्भया की मां ने कहा, कोर्ट ने वारदात के वक्त पवन के नाबालिग होने की दलील को ठुकरा दिया है. इसके साथ ही पवन का आखिरी दांव भी अब फेल हो गया है. कल चारों दोषियों को फांसी की सजा होनी है. इससे पहले फांसी बार-बार इसलिए टल रही थी, क्यों दया याचिका बाकी थी.
उन्होंने आगे कहा कि मौजूदा समय में उनकी कोई याचिका बची नहीं है. इसलिए कल साढ़े पांच बजे ये अब फांसी पर लटकेंगे. कल निर्भया को इंसाफ मिलेगा और जरूर मिलेगा. वही निर्भया के चार दोषियों में से एक अक्षय कुमार सिंह की पत्नी ने कोर्ट में अर्जी देकर पति से तुरंत तलाक दिलाने की मांग की है, क्योंकि वह विधवा के तौर पर अपनी जिंदगी नहीं बसर करना चाहती है. लेकिन कोर्ट में आज मामले की सुनवाई के लिए वह मौजूद नहीं थी. जिसके बाद मामले की अगली सुनवाई के लिए कोर्ट ने 24 मार्च का दिन तय किया है. यह भी पढ़े-निर्भया केस: दोषी मुकेश की याचिका दिल्ली हाईकोर्ट में खारिज, 20 मार्च को होनी है फांसी
ANI का ट्वीट-
Asha Devi, mother of 2012 Delhi gang-rape victim: Court gave them so many opportunities that they have become habituated of bringing something ahead of hanging&get it postponed. Now, our Courts are aware of their tactics. Nirbhaya will get justice tomorrow. https://t.co/NzSVKZFs1f pic.twitter.com/6YiG53wj8v
— ANI (@ANI) March 19, 2020
सुप्रीम कोर्ट ने निर्भया मामले के दोषी पवन गुप्ता की क्यूरेटिव पिटीशन खारिज कर दी है. इससे पहले तिहाड़ जेल में 20 मार्च को निर्भया के दोषियों को फांसी पर लटकाये जाने के मद्देनजर बुधवार को पवन जल्लाद ने अधिकारियों की मौजूदगी में फांसी देने का 'डमी-ट्रायल' भी किया है.