लंदन. भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी (Nirav Modi) की हिरासत अवधि बृहस्पतिवार को 19 सितंबर तक के लिये बढ़ा दी गयी. नीरव मोदी ब्रिटेन की जेल में बंद है. वेस्टमिंस्टर की मजिस्ट्रेट अदालत ने वीडियो लिंक के जरिये इस मामले की संक्षिप्त सुनवाई की. नीरव मोदी (Nirav Modi) करीब दो अरब डॉलर की बैंक धोखाधड़ी के मामले में भारत में वांछित है. उसे मार्च में यहां गिरफ्तार किया गया था और वह तब से स्थानीय वैंड्सवर्थ कारावास में है. ब्रिटेन के कानून के आधार पर उसे हर चार सप्ताह के बाद हिरासत की अवधि को बढ़ाने के लिये अदालत में पेश किया जाता है.
इससे पहले पिछली पेशी में मुख्य न्यायाधीश एम्मा अर्बथनॉट ने संकेत दिया था कि दोनों पक्ष प्रत्यर्पण के लिये प्रस्तावित पांच दिन की सुनवाई पर जल्दी ही सहमत हो सकते हैं. यह सुनवाई भी वीडियो लिंक के जरिये ही हुई थी. यह भी पढ़े-नीरव मोदी को लंदन के वेस्टमिंस्टर कोर्ट से नहीं मिली राहत, न्यायिक हिरासत 22 अगस्त तक बढ़ी
Fugitive businessman Nirav Modi remanded to judicial custody till 19th September by Judge Tan Ikram in London Westminster Court pic.twitter.com/Cov19lGkke
— ANI (@ANI) August 22, 2019
अदालत इससे पहले कई बार नीरव मोदी की जमानत याचिका खारिज कर चुकी है. पिछले महीने ब्रिटेन के उच्च न्यायालय ने भी नीरव मोदी (Nirav Modi) की जमानत याचिका खारिज कर दी थी. यह उसकी चौथी जमानत याचिका थी. उच्च न्यायालय द्वारा याचिका खारिज होने के बाद यह नीरव मोदी की दूसरी पेशी है.
(भाषा इनपुट के साथ)