PNB Scam: भगोड़ा नीरव मोदी लंदन में गिरफ्तार, नहीं मिली जमानत; 29 मार्च तक हिरासत में
बता दें कि भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी (Nirav Modi) को हाल ही में लंदन में देखा गया था. नीरव जनवरी, 2018 में भारत से फरार हो गया था.
नई दिल्ली: पीएनबी घोटाले (PNB Scam) के मुख्य आरोपी और भगोड़ा हीरा कारोबारी नीरव मोदी (Nirav Modi) को लंदन में गिरफ्तार कर लिया गया है. नीरव मोदी को लंदन में वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गया, जहां उसने जमानत की अपील की थी, लेकिन कोर्ट ने उसे खारिज कर दी. वही अब इस मामले की अगली सुनवाई 29 मार्च को होगी. इस दौरान कोर्ट में नीरव मोदी ने कानून से सहयोग करने का वादा भी किया.
वही गिरफ्तारी के बाद यह उम्मीद जगी है कि उसे भारत प्रत्यर्पित किया जा सकता है. इससे पहले नीरव मोदी (Nirav Modi) की गिरफ्तारी के लिए लंदन (London) की एक अदालत ने वारंट जारी किया था. इसके बाद से यह कयास लगाए जा रहे थे कि नीरव मोदी को किसी भी वक्त गिरफ्तार किया जा सकता है. यह भी पढ़े-Breaking News: नीरव मोदी लंदन में हुआ अरेस्ट, बैंक धोखाधड़ी मामले में है आरोपी
बता दें कि भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी (Nirav Modi) को हाल ही में लंदन में देखा गया था. नीरव जनवरी, 2018 में भारत से फरार हो गया था.
नीलाम होंगी 173 पेंटिंग्स, 11 लग्जरी कारें
मुंबई की विशेष अदालत ने बुधवार को ईडी (ED) को नीरव (Nirav Modi) की 173 महंगी पेंटिंग्स और 11 लग्जरी कारों को बेचने की मंजूरी दे दी है. पेंटिंग्स की कीमत 57.72 करोड़ रुपये बताई जा रही है. इसके अलावा कोर्ट ने 68 और पेंटिंग्स नीलाम करने की इजाजत दी है.
गौरतलब है कि भगोड़े कारोबारी नीरव मोदी (Nirav Modi) को लंदन की सड़कों पर देखे जाने का दावा ब्रिटिश न्यूजपेपर द टेलीग्राफ ने किया था. इतना ही नहीं, अखबार ने अपनी रिपोर्ट में इस बात का भी दावा किया था कि नीरव मोदी अब लंदन के ही एक इलाके में हीरा का कारोबार चला रहा है.
अखबार द्वारा साझा की गई दो मिनट के वीडियो क्लिप में भारत का वांटेड नीरव मोदी 13,000 करोड़ रुपये के बैंक धोखाधड़ी मामले में एक पत्रकार के किसी भी सवाल का जवाब देने से इनकार कर देता है.