Nilgai Attacked in Bijnor: नीलगाय ने बिजनौर जिले में मचाया उत्पात, एक किसान को मौत के घाट उतारा, कई गाड़ियों का किया नुकसान, वीडियो आया सामने (Watch Video)
Credit-(X,@priyarajputlive)

बिजनौर, उत्तर प्रदेश: बिजनौर जिले के नगीना थाना क्षेत्र के आंबेडकर नगर में एक नीलगाय ने जमकर उत्पात मचाया. इस दौरान इस नीलगाय के हमले में किसान की मौत हो गई तो वही इसने कई गाड़ियों का भी नुकसान किया.नीलगाय रिहायशी इलाके में घुस आई. करीब तीन घंटे तक यह नीलगाय गलियों में दौड़ती रही और आसपास खड़ी गाड़ियों को टक्कर मारती रही. इस दौरान कुल 8 वाहनों को नुकसान पहुंचा.उत्पात मचाने के बाद नीलगाय खेतों की ओर भागी, जहां सेवावाली गांवड़ी निवासी किसान नत्थू खेत में काम कर रहे थे. नीलगाय ने उन पर अचानक हमला कर दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. यह हादसा पूरी कॉलोनी को हिला कर रख देने वाला था.

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया X पर @priyarajputlive नाम के हैंडल से शेयर किया गया. ये भी पढ़े:Stray Cattle Attack in Bikaner: बीकानेर में आवारा गाय ने बाइक सवार पति पत्नी पर किया हमला, बीच बचाव करनेवाले भी घायल (वीडियो वायरल)2

नीलगाय ने किसान पर किया हमला

नीलगाय की हुई मौत

बस्ती में फिर लौटने के बाद नीलगाय गलियों में इधर-उधर दौड़ती रही.इसी दौरान एक घर के लोहे के गेट से टकराने से वह गंभीर रूप से घायल हो गई. कुछ ही समय में उसकी भी मौत हो गई.पशु चिकित्सकों ने मौके पर पहुंचकर उसे मृत घोषित कर दिया.

सीसीटीवी में कैद हुई पूरी घटना

नीलगाय की बेकाबू हरकतें कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरों में भी कैद हो गईं. वीडियो फुटेज में देखा गया कि कैसे वह एक के बाद एक गाड़ियों को टक्कर मारती रही, दीवार फांदती रही और घरों में घुसने की कोशिश करती रही.