Drugs Case: नवाब मलिक ने जारी किया समीर दाऊद वानखेड़े की पहली शादी का कथित 'निकाहनामा'; एनसीबी विजिलेंस टीम आज करेगी पूछताछ

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) मुंबई के क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े को लेकर एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने बुधवार को एक और खुलासा किया है. मलिक ने एक तस्वीर ट्विटर पर शेयर कर उसे समीर दाऊद वानखेड़े की पहली शादी का 'निकाहनामा' बताया है, जिसमें वानखेड़े की पत्नी का नाम डॉ शबाना कुरैशी दर्ज है. इस बीच, मराठी फिल्म अभिनेत्री और एनसीबी मुंबई के क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े की पत्नी क्रांति रेडकर वानखेड़े और समीर की बहन यासमीन वानखेड़े ने एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में समीर वानखेड़े पर लगे तमाम आरोपों खंडन करते हुए मलिक की आलोचना की. मलिक पर अपने पद का दुरुपयोग करने और 'किचन पॉलिटिक्स' में शामिल होने का आरोप लगाते हुए, दोनों ने वानखेड़े के खिलाफ लगाए गए आरोपों को भी खारिज कर दिया और मंत्री को उक्त आरोपों को अदालत में साबित करने की चुनौती दी. उन्होंने दावा किया कि पुलिस सुरक्षा मिलने के बावजूद, उनके परिवारों को गलत तरीके से ट्रोल किया जा रहा है और पूरे भारत से उन्हें जान से मारने की धमकी मिल रही है, लेकिन उन्होंने कहा कि वे डरे हुए नहीं हैं.