Share Market Today: निफ्टी का नया ऑल टाइम हाई, 19,851 अंक दर्ज

शेयर बाजार में उछाल जारी है बुधवार को भी निफ्टी में 83 अंकों की बढ़त देखी गई

Share Market Today: निफ्टी का नया ऑल टाइम हाई, 19,851 अंक दर्ज
Share Market Representative (Photo Credit: ANI)

नई दिल्ली, 19 जुलाई: शेयर बाजार में उछाल जारी है बुधवार को भी निफ्टी में 83 अंकों की बढ़त देखी गई एचडीएफसी सिक्योरिटीज के तकनीकी अनुसंधान विश्लेषक नागराज शेट्टी ने कहा कि मंगलवार को भी निफ्टी में तेज उछाल देखने को मिला था नागराज शेट्टी ने कहा कि पॉजिटिव रुख के साथ बाजार खुलते ही और ऊपर चला गया न्यू ऑल टाइम स्तर 19,851 दर्ज किया गया और बाजार नई ऊंचाई से नीचे चला गया सेशन के मध्य से लेकर बाद में और कारोबार खत्म होने तक तेज उछाल आया और निफ्टी ऊंचे स्तर पर बंद हुआ. यह भी पढ़े: Share Market Today: शेयर मार्केट ने रचा इतिहास, सेंसेक्स 64000 और निफ्टी 19000 के पार

उन्होंने कहा कि बाजार की यह गतिविधि निफ्टी के लिए 19,850 के स्तर पर कड़े प्रतिरोध जोन का संकेत देती है उच्च/बाधाओं पर छोटे निगेटिव पैटर्न की पुष्टि नहीं हो रही है और प्रतिरोधों से किसी भी उचित गिरावट का अभाव है निफ्टी में बुनियादी तेजी बरकरार है शॉर्ट टर्म में निफ्टी के 19800-19850 के स्तर से ऊपर जाने की उम्मीद है.

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि मौजूदा उच्च स्तर के बावजूद, घरेलू निवेशकों का भारतीय अर्थव्यवस्था में विश्वास कम हुआ है हालांकि, आज कुछ शुरुआती मुनाफावसूली हुई, लेकिन ऑटो और आईटी को छोड़कर सभी प्रमुख क्षेत्रों में खरीदारी देखी गई, जिससे बाजार में आत्मविश्वास के साथ सुधार हुआ वैश्विक मुद्रास्फीति में नरमी की उम्मीद में वैश्विक बाजार तेजी को राहत दे रहा है.


संबंधित खबरें

Stock Market: शेयर बाजार लगातार सातवें दिन हरे निशान में बंद, सेंसेक्स 80,000 के पार

Is Share Market Open Today: गुड फ्राइडे पर थमा ट्रेडिंग का जोश, आज बंद रहेगा शेयर बाजार; जानिए अगले हफ्ते क्या होगा खास?

Good Friday Stock Market Holiday: गुड फ्राइडे से शेयर बाजार में लंबी छुट्टी हुई शुरू, अब कब शुरू होगी ट्रेडिंग?

Nippon India Mutual Fund ने लॉन्च किए दो नए इंडेक्स फंड, सिर्फ 1000 रुपये से शुरु कर सकते हैं निवेश, जाने डिटेल्स

\