Share Market Today: शेयर मार्केट ने रचा इतिहास, सेंसेक्स 64000 और निफ्टी 19000 के पार
Share Market Sensex Representative (Photo Credit: PTI)

मुंबई, 28 जून:  शेयर बाजार बुधवार को बेहतरीन शुरुआत के बाद रिकॉर्ड तोड़ते हुए 64,000 के पार पहुंच गया है. अभी सेंसेक्स 64,000 के पार है. वहीं निफ्टी भी तगड़े उछाल के साथ 19,000 के पार पहुंच गया है. अमेरिकी बाजारों में तेजी और विदेशी पूंजी की आवक बढ़ने के बीच बुधवार को घरेलू शेयर बाजारों के दोनों प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स एवं निफ्टी शुरुआती कारोबार में अपने सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गए. Indian Economy: भारतीय अर्थव्यवस्था की रफ्तार होगी सबसे तेज, चीन भी होगा पीछे.

बाजार सूचकांक में अहम भागीदारी रखने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी बैंक जैसी बड़ी कंपनियों के शेयरों में खरीदारी होने से भी सकारात्मक धारणा को बल मिला. बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक दिन में अपने नए उच्च स्तर 64,000 अंक पर पहुंच गया. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का सूचकांक निफ्टी भी बढ़त के साथ 19,000 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया.

नई ऊंचाई पर शेयर मार्केट 

सेंसेक्स के समूह में शामिल कंपनियों में से टाइटन, बजाज फाइनेंस, भारतीय स्टेट बैंक, आईटीसी, लार्सन एंड टुब्रो, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा स्टील और इंफोसिस के शेयरों में बढ़त रही.

दूसरी तरफ टेक महिंद्रा, एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, पावर ग्रिड और एनटीपीसी के शेयरों में शुरुआती गिरावट देखी गई. एशिया के अन्य बाजारों में जापान का निक्की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था जबकि दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई कंपोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में चल रहे थे.

अमेरिकी शेयर बाजारों में मंगलवार को खासी तेजी देखी गई थी. अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.61 प्रतिशत चढ़कर 72.70 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया. एक्सचेंज से मिले आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को 2,024.05 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की खरीदारी की.

मंगलवार को सेंसेक्स तीन दिनों की गिरावट से उबरते हुए 446.03 अंक यानी 0.71 प्रतिशत उछलकर 63,416.03 पर बंद हुआ था. निफ्टी भी 126.20 अंक यानी 0.68 प्रतिशत चढ़कर 18,817.40 पर बंद हुआ था.