NIA Raids in Haryana & UP: नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने आज, 8 अप्रैल को एक बड़ी कार्रवाई की है. राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने आतंकवादी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) से जुड़े आतंकी सतिंदरजीत सिंह उर्फ गोल्डी बराड़ के कई ठिकानों पर छापेमारी की. ये छापेमारी हरियाणा और उत्तर प्रदेश के कई जिलों में की गई. NIA की टीमें इस मामले में दर्ज RC-01/2025/NIA/DLI केस के तहत अमेरिका में बैठे गैंगस्टर रंदीप मलिक और कनाडा में बैठे घोषित आतंकी गोल्डी बराड़ के करीबियों और संदिग्धों के ठिकानों पर जांच कर रही हैं.
यह मामला दिसंबर 2024 में गुरुग्राम के सेक्टर-29 स्थित वेयरहाउस क्लब और ह्यूमन क्लब पर हुए ग्रेनेड हमले से जुड़ा है.
NIA ने हरियाणा और यूपी में की छापेमारी
The National Investigation Agency (NIA) on Tuesday searched multiple locations, linked with Babbar Khalsa International (BKI) terrorist Satinderjit Singh alias Goldy Brar, across the northern states of Haryana and Uttar Pradesh: NIA
— ANI (@ANI) April 8, 2025
8 अलग-अलग जगहों पर तलाशी ली
मंगलवार सुबह हुई इस छापेमारी में एनआईए ने आठ अलग-अलग जगहों पर तलाशी ली और वहां से कई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और संदिग्ध दस्तावेज बरामद किए हैं. इन सबूतों को अब जांच एजेंसी खंगाल रही है. ताकि इस हमले की पूरी साजिश का खुलासा किया जा सके. इस मामले में पहले ही कई आरोपियों से हथियार, गोलियां और विस्फोटक सामग्री बरामद की जा चुकी है.
क्या है पूरा मामला?
गौरतलब है कि इस हमले की जिम्मेदारी कुख्यात गैंगस्टर रोहित गोदारा ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ली थी. एनआईए की जांच में खुलासा हुआ है कि अमेरिका में बैठे रंदीप मलिक और गोल्डी बराड़ इस हमले के मास्टरमाइंड थे. दोनों ने क्लब मालिकों को धमकाया और फिरौती की मांग की थी, जिससे इनकार करने पर ग्रेनेड हमला करवाया गया.
दुश्मनों को खत्म करना जरूरी
एनआईए ने इस केस को 2 जनवरी 2025 को दर्ज किया था और जांच अभी भी जारी है. इस कार्रवाई से एक बार फिर साबित हुआ है कि अंतरराष्ट्रीय आतंकियों और गैंगस्टरों की साजिशें देश के भीतर भी सक्रिय हैं, जिन्हें जड़ से खत्म करना जरूरी है.













QuickLY