तमिलनाडु (Tamil Nadu) के विभिन्न स्थानों पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की छापेमारी जारी है. एनआईए की यह छापेमारी कोयम्बटूर के 5 अलग अलग जगहों पर छापेमारी की जा रही है. इस दौरान लैपटॉप, सीम कार्ड, पेन ड्राइव और मोबाइल फोन बरामद किया है. इससे पहले कई जगह छापेमारी की. तलाशी अभियान मदुरै, थेनी, तिरुनेलवेली, रामनाथपुरम और चेन्नई में चलाया गया था. पुलिस ने कहा था कि 16 आतंकी संदिग्धों की गिरफ्तारी के बाद छापेमारी की गई थी.
एनआईए ने एक बयान में कहा था कि, भारत में इस्लामिक शासन की स्थापना करने के लिए भारत सरकार के खिलाफ साजिश कर आरोपी हमला करने की योजन बना रहे थे, जिसके लिए आरोपी और उनके सहियोगियों ने फंड इकट्ठा किया. 13 जुलाई को एनआईए ने 13 लोगों को गिरफ्तार किया, जिसमें हसन अली, हरीश मोहम्मद, मोहम्मद इब्राहिम, मीरान गनी, गुलाम नबीसथ, रफी अहमद, मुंतशिर उमर बारोक और फारुख शामिल थे.
Tamil Nadu: National Investigation Agency (NIA) raids underway at 5 locations in Coimbatore. Laptops, mobile phones, SIM cards, & pen-drives seized. pic.twitter.com/m2GPZFNszK
— ANI (@ANI) August 29, 2019
वहीं 15 जुलाई को सात और लोगों को गिरफ्तार किया गया था, जिनमें मोहम्मद शेख मैथेन, अहमद अजरुद्दीन, तौफीक अहमद, मोहम्मद इब्राहिम, मोहम्मद अफजर, मोहिदीन सीनी शाहुल हमीद और फैजल शरीफ शामिल हैं.