श्रीनगर: जम्मू कश्मीर (Jammu- Kashmir) से धारा 370 हटाए जाने के बाद से पाकिस्तान (Pakistan) जहां बौखलाया हुआ है. वहीं पाकिस्तान और भारतीय सेना के बीच सीमा पर तनाव बढ़ गया है. इस बीच जो भारतीय सेना के बारे में खबर है. उस खबर के अनुसार बॉर्डर पर भारतीय सेना पाकिस्तान की नापाक हरकत का करारा जवाब दे रही है. जो सेना के जवानों ने पिछले तीन हफ्तों में लाइन ऑफ कंट्रोल यानी एलओसी (LoC)पर जवाबी कार्रवाई करते हुए दस से ज्यादा पाकिस्तानी सेना के कमांडो को मार गिराया है.
मीडिया के हवाले से खबरों की माने तो पाकिस्तानी सेना भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ करने की कोशिश कर रही है. साथ ही पाकिस्तान की तरफ से लगातार संघर्ष विराम का उल्लंघन भी किया जा रहा है, ताकि पाकिस्तान भारतीय क्षेत्र में आतंकियों की घुसपैठ को अंजाम दे सके. ऐसे में पिछले तीन हफ्तों के दौरान जवाबी कार्रवाई में भारतीय सेना ने पाकिस्तान के 10 एसएसजी (विशेष सेवा समूह) कमांडो को मार गिराया है. यह भी पढ़े: जम्मू-कश्मीर: राजौरी में पाकिस्तान की नापाक हरकत, सीजफायर का किया उल्लंघन
बता दें कि पाकिस्तान पिछले 15 दिनों में एलओसी के पास 100 से ज्यादा एसएसजी कमांडो को भेजा है. जिसके बाद से आशंका जताई जा रही है कि पाकिस्तान भारत के खिलाफ कोई नई साजिश रच सकता है. इन कमांडों को घुसपैठ करने और भारतीय सेना के खिलाफ बैट कार्रवाई के लिए भेजा गया है. भारतीय सेना एलओसी पर पाकिस्तानी सेना के किसी भी प्रयास को विफल करने के लिए हाई अलर्ट पर है. ऐसे में पाकिस्तानी सेना किसी भी तरह की हरकत करने की कोशिश की तो भारतीय सेना उन्हें मुंह तोड़ जवाब देगी.