राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की टीम ने उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) और पंजाब में 7 ठिकानों पर छापेमारी की है. NIA की टीम उत्तर प्रदेश के हापुड़ और अमरोह में छापेमारी कर रही है. इससे पहले टीम ने आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के एक नए मॉड्यूल 'हरकत-उल-हर्ब-ए-इस्लाम' के खिलाफ जांच करते हुए पहले भी छापेमारी की थी. अमरोहा के नागोवा सादात इलाके में एनआईए की टीम एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
बता दें कि इस छापेमारी के लिए NIA की टीम सुबह 5 बजे से ही हरकत में आई थी, जिसके बाद खबरों के मुताबिक कुछ लोगों को हिरासत में लेने के बाद उसने पूछताछ करने की बात कही है. बता दें कि इससे पहले चार जनवरी को आतंक-रोधी जांच एजेंसी ने मेरठ से 'हरकत-उल-हर्ब-ए-इस्लाम' के कथित हथियार सप्लयार नईम को गिरफ्तार किया था. दिल्ली की एक अदालत ने उसे 10 दिन की एनआईए हिरासत में भेज दिया था.
यह भी पढ़ें:- पत्रकार हत्याकांड मामला: छत्रपति मर्डर केस में सजा पर फैसला आज, राम रहीम समेत 4 लोगों को आज सुनाई जाएगी सजा
NIA IG to ANI: Searches underway at 7 places in western UP and Punjab in connection with the investigation of the recently registered case of ISIS inspired module.
— ANI (@ANI) January 17, 2019
गौरतलब हो कि 6 दिसंबर को एनआईए ने समूह के सरगना मुफ्ती मोहम्मद सुहैल सहित 10 लोगों को उस समय गिरफ्तार किया था, जब आतंकवाद-रोधी जांच एजेंसी ने 17 स्थानों पर तलाशी ली, जिनमें पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद क्षेत्र में छह, अमरोहा में छह, लखनऊ और हापुड़ में दो-दो और मेरठ में एक जगह शामिल हैं. एजेंसी ने 150 राउंड गोला बारूद के अलावा देश में बना रॉकेट लांचर, 12 पिस्तौल, 112 अलार्म घड़ी, 100 मोबाइल फोन, 135 सिम कार्ड, कई लैपटॉप और विभिन्न इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स भी जब्त किए थे.
10 व्यक्तियों की गिरफ्तारी के बाद भी एनआईए ने नए मॉड्यूल के अधिक संदिग्धों की पहचान करने के लिए उत्तर प्रदेश के कई शहरों में जांच करना जारी ्र रखा. इसने कई लोगों से पूछताछ किए.
एनआईए ने 25 किलो विस्फोटक सामग्री जैसे पोटेशियम नाइट्रेट, अमोनियम नाइट्रेट, सल्फर, शुगर मैटेरियल पेस्ट, मोबाइल फोन सर्किट, बैटरी, 51 पाइप, रिमोट कंट्रोल कार ट्रिगर स्विच, रिमोट स्विच के लिए वायरलेस डिजिटल डोरबेल, स्टील कंटेनर, इलेक्ट्रिक तार, चाकू, तलवार, आईएस से संबंधित साहित्य और 7.5 लाख रुपये नकद भी जब्त किए थे.