Human Trafficking Racket: राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानी एनआईए (National Investigation Agency) ने बुधवार को दो प्लेसमेंट एजेंसियों (Placement Agencies) के मालिक शिव शंकर गंझू (Shiv Shankar Ganjhu) को गिरफ्तार किया, जो उनके भाई और कुख्यात मानव तस्करी (Human Trafficking Racket) गिरोह के सरगना पन्नालाल महतो द्वारा चलाए जा रहे थे. एनआईए के एक प्रवक्ता ने यहां बताया कि एजेंसी ने झारखंड मानव तस्करी मामले की जांच के सिलसिले में खूंटी जिले के निवासी गंझू को गिरफ्तार किया.
न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, एनआईए ने प्लेसमेंट एजेंसियों की आड़ में चलाए जा रहे मानव तस्करी रैकेट से जुड़े मामले में शिव शंकर गंझू को गिरफ्तार किया. उसे आज एनआईए की विशेष अदालत, रांची के समक्ष पेश किया गया और उसे 4 दिनों के लिए पुलिस हिरासत में ले लिया गया. यह भी पढ़ें: Farmers Protest: एक्शन में दिल्ली पुलिस, फर्जी खबर फैलाने पर सोशल मीडिया अकाउंट्स के खिलाफ दर्ज किए 4 मामले
देखें ट्वीट-
NIA arrested Shiv Shankar Ganjhu in the case pertaining to a human trafficking racket being run in the guise of placement agencies. He was produced before NIA Special Court, Ranchi today & has been taken in Police custody for 4 days: National Investigation Agency (NIA)
— ANI (@ANI) February 3, 2021
अधिकारी ने कहा कि गंझू दो प्लेसमेंट एजेंसियों - लक्ष्मी प्लेसमेंट सर्विस और बिरसा सिक्योरिटी एंड प्लेसमेंट का मालिक है, जिसे झारखंड और दिल्ली में उसके भाई महतो मानव तस्करी रैकेट के किंगपिन द्वारा संचालित किया जा रहा था. महतो को इस मामले में पहले गिरफ्तार किया गया था और एनआईए ने पिछले साल मार्च में मामला दर्ज किया था.