Nagpur Factory Blast Case: गडकरी ने मृतकों के परिजनों को आर्थिक मदद का दिया भरोसा

महाराष्ट्र के नागपुर में गुरुवार को बारूद फैक्ट्री में धमाके की वजह से छह लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी. इस धमाके में चार लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Nagpur Factory Blast Case: गडकरी ने मृतकों के परिजनों को आर्थिक मदद का दिया भरोसा
Nitin Gadkari - ANI

Nagpur Factory Blast Case: महाराष्ट्र के नागपुर में गुरुवार को बारूद फैक्ट्री में धमाके की वजह से छह लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी. इस धमाके में चार लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद नितिन गडकरी ने शुक्रवार को फैक्ट्री का दौरा किया और लोगों से बात की. इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने मरने वालों और घायलों के परिजनों से मुलाकात की. इसके बाद वो उनके घर भी गए.

उन्होंने मृतकों के परिजनों को आर्थिक मदद का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि वह सरकार से दस-दस लाख रुपये और कंपनी से 25-25 लाख रुपये दिलवाएंगे. महाराष्ट्र के नेता प्रतिपक्ष विजय वडेट्टीवार और महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख ने भी पीड़ितों के परिजनों से मुलाकात की. विजय वडेट्टीवार ने पीड़ितों के परिजनों को फैक्ट्री से 25 लाख रुपये, सरकार से 10 लाख रुपये और 20 हजार रुपये महीना पेंशन देने की मांग की. यह हादसा नागपुर के ग्रामीण इलाके धामना स्थित चामुंडा एक्सप्लोसिव प्राइवेट लिमिटेड में हुआ था.

नागपुर-अमरावती हाईवे से सटे धामना लिंगा गांव के पास नेरी मानकर क्षेत्र में गुरुवार को बारूद बनाने वाली कंपनी चामुंडी एक्सप्लोसिव के पैकेजिंग यूनिट में ब्लास्ट होने से 6 लोगों की मौत हो गई थी. इस हादसे में 4 की तो मौके पर ही मौत हो गई थी. इस मामले में नागपुर पुलिस ने कंपनी के डायरेक्टर जय शिवशंकर खेमका, मैनेजर सागर देशमुख के खिलाफ कई धाराओं के तहत हिंगना थाने में मामला दर्ज किया गया है. उनको गिरफ्तार कर लिया गया है.


\