शर्मनाक! हरियाणा के कैथल में महिला ने बच्ची को जन्म देने के बाद नाले में फेंका, कुत्तों ने बचाया, देखें Video
प्रतीकात्मक तस्वीर ([Photo Credits: Unsplash)

हरियाणा (Haryana) के कैथल में पॉलिथीन में लिपटी एक नवजात बच्ची (Newborn Baby) को गुरुवार को तड़के डोगरन गेट इलाके में एक महिला ने कथित रूप से नाले में फेंक दिया था. आसपास के सीसीटीवी कैमरों (CCTV Camera) में ये घटना रिकॉर्ड हो गई थी. कुछ आवारा कुत्तों  (Dogs) ने सुबह 5 बजे के आसपास नाले से पॉलिथीन निकाली और जोर-जोर से भौंकने लगे. कुत्तों के बहुत ज्यादा भोकने के कारण रास्ते में आते जाते लोगों का ध्यान बच्ची पर पड़ा और उन्होंने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने बच्ची को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया और जांच शुरू कर दी. अस्पताल के प्राथमिक चिकित्सा अधिकारी डॉ. कांसल ने बताया कि पुलिस समय से पहले बच्ची को सुबह 6 बजे अस्पताल ले आई.

देखें कैसे कुत्तों ने बचाई नवजात बच्ची की जान- 

उन्होंने बताया कि बच्ची का वजन लगभग 1.15 किलोग्राम था और डॉक्टरों की एक टीम ने तुरंत इलाज शुरू किया. नवजात शिशु की तबीयत स्थिर होने के बाद उसे बाल संरक्षण अधिकारियों को सौंप दिया जाएगा. पुलिस उसकी मां को ढूंढ रही है और कानून के अनुसार उस पर कार्रवाई करेगी. यह भी पढ़ें: शर्मनाक!! नवजात को बाल्टी में रखकर कूड़ाघर के पास फेंका, देख हुई आंखें नम

बता दें कि मां द्वारा नवजात बच्चियों को फेंकने का ये पहला मामला नहीं है. एक हैरान कर देनेवाला मामला सामने आया था. इस मामले ने मां की ममता को शर्मसार कर दिया. अमृतसर हावड़ा मेल में एक मां ने नवजात बच्चे को टॉयलेट में फ्लश कर दिया. फ्लश करने के करीब 12 घंटे तक बच्चा फ्लश में जिन्दा फंसा हुआ था. 12 घंटे के प्रयाश के बाद बच्चे को सही सलामत निकाल लिया गया .