गाजीपुर से एक ऐसी घटना सामने आई है जिसने इंसानियत को शर्मसार कर दिया. जहां के डलावघर (dalav ghar) के पास जन्म के कुछ घंटे के बाद ही नवजात(Newborn ) को फेंक दिया गया. लेकीन कुछ अनहोनी होने से पहले रास्ते से गुजर रहे लोगों की नजर रोते हुए नवजात पर पड़ गई और उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी. तो उसे लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं अब पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई गई.
खबरों के मुताबिक शुक्रवार के दिन एक युवक समीर जब राधु पैलेस स्थित ढलावघर के पास से गुजर रहे थे तो उन्हें बच्चे (Newborn )की रोने की आवाज सुनाई दी. जिसके बाद उन्होंने करीब जाकर देखा तो तो बाल्टी में एक बैग में नवजात था. उसके नाल से खून बह रहा था. जिसके बाद उन्होंने तुरंत इस बात की जानकारी पुलिस को दी. वहीं अब आसपास सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है.
वहीं पिछले सप्ताह में चाचा चौक के निकट कूड़े के ढ़ेर में एक नवजात बच्ची के मिलने का मामला सामने आया था. जहां पर कूड़े के ढेर में एक बच्ची के पड़े होने के बारे में सूचना मिली थी. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और बच्ची को उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया. बच्ची की हालत ठीक बताई जा रही है. बच्ची का वजन 2 किलो 200 ग्राम है. फिलहाल बच्ची को चिकित्सकों की देखरेख में रखा गया है। इसके माता-पिता का पता लगाया जा रहा है.